/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/us-president-donald-trump-2-2025-07-05-16-08-00.jpg)
Photograph: (IANS)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में स्थित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी गोल्फ क्लब के ऊपर एक नागरिक विमान के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से हड़कंप मच गया। उस समय ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप सप्ताहांत बिताने के लिए वहां मौजूद थे। अमेरिकी वायुसेना की निगरानी एजेंसी ने बताया कि दोपहर 2:39 बजे (ईडीटी) एक छोटा नागरिक विमान अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (TFR) का उल्लंघन करते हुए बेडमिंस्टर के ऊपर से उड़ान भर रहा था। इसके जवाब में फाइटर जेट को तैनात कर उस विमान को तुरंत इंटरसेप्ट किया गया।
Advertisment
विमान को तुरंत इंटरसेप्ट किया गया
अमेरिकी वायुसेना की निगरानी एजेंसी NORAD ने बताया कि शनिवार दोपहर 2:39 बजे (ईडीटी) एक छोटा नागरिक विमान अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (TFR) का उल्लंघन करते हुए बेडमिंस्टर के ऊपर से उड़ान भर रहा था। इसके जवाब में फाइटर जेट को तैनात कर उस विमान को तुरंत इंटरसेप्ट किया गया। लड़ाकू विमान ने “हेडबट” नामक रणनीति अपनाकर पायलट का ध्यान खींचा और उसे प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकाल दिया। NORAD ने बताया कि पायलट के साथ संपर्क स्थापित कर उसे सुरक्षित तरीके से बाहर भेजा गया।
पायलटों को दी गई सख्त चेतावनी
Advertisment
बयान में यह भी बताया गया कि शनिवार को यह दिन का पांचवां TFR उल्लंघन था, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है। अमेरिकी वायुसेना ने सभी पायलटों को FAA द्वारा जारी उड़ान दिशा-निर्देशों (NOTAMs – Notice to Air Missions) को पढ़ने और उसका पालन करने की सख्त चेतावनी दी है। खास तौर पर बेडमिंस्टर इलाके के आसपास उड़ान भरने वालों को और 2247 की जानकारी रखने की हिदायत दी गई है। NORAD ने इस तरह की घटनाओं को रोकने और पायलटों को जागरूक करने के लिए एक वीडियो लिंक भी साझा किया है जिसमें दिखाया गया है कि प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुसने पर क्या कार्रवाई की जाती है। : donald trump
Advertisment