Advertisment

कौन है 13 साल का DJ Daniel, जिसे Trump ने बनाया secret service agent

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को  संबोधित करने के दौरान कैंसर सर्वाइवर 13 साल के डीजे डेनियल सीक्रेट सर्विस का एजेंट बनाए जाने का ऐलान किया। 

author-image
Dhiraj Dhillon
DJ Denial

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन,आईएएनएस।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को  संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 'पारस्परिक टैरिफ' से लेकर अमेरिका में 'गोल्डन एज' की वापसी तक का जिक्र किया। इस दौरान ट्रंप ने 13 साल के बच्चे को सीक्रेट सर्विस का एजेंट बनाए जाने का ऐलान भी किया। 

US President के भाषण की 10 बड़ी बातें, स्वर्ण युग की वापसी का Trump ने किया ऐलान

सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर को दिए हैं निर्देश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए 13 साल के बच्चे डीजे डेनियल का जिक्र किया। उन्होंने 13 वर्षीय डीजे डेनियल को सीक्रेट सर्विस एजेंट बनाने का फैसला किया। ट्रंप ने कहा, "आज रात, डीजे, हम आपको सबसे बड़ा सम्मान देने जा रहे हैं। मैंने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर शॉन करन से कहा है कि आपको आधिकारिक एजेंट बनाएं।"

US President Trump Action: अमेरिका ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्यों

कैंसर सर्वाइवर है डीजे डेनियल

Advertisment

राष्ट्रपति ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिकी कांग्रेस तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। इस दौरान डीजे डेनियल भी कांग्रेस में मौजूद था, ट्रंप के ऐलान के बाद उसे गोद में उठा लिया गया। दरअसल, डीजे डेनियल कैंसर सर्वाइवर है। ट्रंप ने बताया कि डीजे हमेशा पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखता था। डॉक्टर ने बताया था कि डीजे के पास सिर्फ पांच महीने का ही समय है, मगर मुश्किलों के बावजूद वह लड़ा और आज इस बात को छह साल बीत गए हैं।

Donald Trump Speech : भारत को ट्रंप ने दिया झटका! 2 अप्रैल से लागू करेंगे रेसिप्रोकल टैरिफ

मेलानिया ट्रंप के स्पेशल गेस्ट थे डीजे 

इस खास अवसर पर उनकी पत्नी मेलानिया ने स्पेशल गेस्ट को आमंत्रित किया था। जिनमें फायर फाइटर फैमिली, बंधक बनाए गए अमेरिकी टीचर समेत कई लोग शामिल है। अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ने पिछले साल गोलीबारी करने के आरोपी द्वारा मारे गए एक फायर फाइटर के परिवार, रूसी सरकार द्वारा बंधक बनाए गए एक अमेरिकी टीचर और एक अवैध प्रवासी के हमले में मारी गई युवा नर्सिंग स्टूडेंट की फैमिली लैकेन रिले को भी आमंत्रित किया था। ये राष्ट्रपति ट्रंप के संबोधन के दौरान कांग्रेस में मौजूद रहे।

Advertisment

Donald Trump के रिसॉर्ट के पास प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में तीन विमानों की एंट्री, मचा हड़कंप

ट्रंप बोले- अमेरिका फर्स्ट की नीति पर चलेंगे

ट्रंप ने अमेरिका फर्स्ट की नीति पर चलते रहने का दावा किया। कहा, "छह हफ्ते पहले, मैंने इस कैपिटल के गुंबद के नीचे खड़े होकर कहा था कि अमेरिका का सुनहरा दौर शुरू हो रहा है। तब से लेकर अब तक, हमने तीव्र गति से बिना रुके काम किया है, ताकि देश के इतिहास का सबसे कामयाब और शानदार दौर लाया जा सके। पिछले 43 दिनों में जो हमने काम किया है, वह कई सरकारें कई साल में नहीं कर पाईं। अमेरिका वापस आ गया है। यह तो बस शुरुआत है।"

Advertisment
Advertisment