Advertisment

ट्रंप की स्पेशल दावत से उनके 'खास दोस्त' एलन मस्क क्यों रहे गायब, क्या पक रही है खिचड़ी!

ट्रंप ने गुरुवार रात व्हाइट हाउस में टेक जगत के कई दिग्गज सीईओ के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। लेकिन इसमें  ट्रंप के खास दोस्त और अरबपति एलन मस्क की अनुपस्थिति चौंकाने वाली थी। लग रहा है दोनों में फाइनल ब्रेकअप हो गया है।

author-image
Mukesh Pandit
Donald Trump was seated with Meta CEO Mark Zuckerberg

Donald Trump was seated with Meta CEO Mark Zuckerberg

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार रात व्हाइट हाउस में टेक जगत के कई दिग्गज सीईओ के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। अतिथि सूची में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, एप्पल के सीईओ टिम कुक, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और दुनिया की सबसे बड़ी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक कंपनियों के एक दर्जन अन्य अधिकारी शामिल हुए। लेकिन इसमें ट्रंप के खास दोस्त और अरबपति एलन मस्क की अनुपस्थिति चौंकाने वाली थी। माना जा रहा है कि मस्क और ट्रंप के बीच फाइनल ब्रेकअप हो गया है। जिन्हें रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने सरकारी दक्षता विभाग चलाने का काम सौंपा था। 

स्टेट डाइनिंग रूम में आयोजित हुआ डिनर

यह रात्रिभोज(डिनर) रोज़ गार्डन में आयोजित होना था। ट्रंप ने हाल ही में घास वाले लॉन को पक्का किया था और वहां मेज़, कुर्सियां और छतरियां लगाई थीं, जो फ्लोरिडा के उनके पाम बीच स्थित मार-ए-लागो क्लब के डिजाइन से काफ़ी मिलती-जुलती हैं। लेकिन गुरुवार को व्हाइट हाउस में बारिश शुरू होने के बाद, अधिकारियों ने खराब मौसम के कारण कार्यक्रम को व्हाइट हाउस के स्टेट डाइनिंग रूम में स्थानांतरित करने का फैसला किया। 

फेसबुक सीईओ ट्रंप के करीब बैठे

व्हाइट हाउस के अनुसार डोनाल्डट्रंप, फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के बीच एक लंबी मेज पर बीचोंबीच बैठे थे। मेलानिया ट्रंप ने गुरुवार दोपहर व्हाइट हाउस के नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एजुकेशन टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। टास्क फोर्स में भाग लेने वालों में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, आईबीएम के चेयरमैन और सीईओ अरविंद कृष्णा और कोड.ऑर्ग के अध्यक्ष कैमरन विल्सन भी शामिल थे। साथ ही रात्रिभोज की अतिथि सूची में गूगल के संस्थापक सर्गेई ब्रिन, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन, ओरेकल की सीईओ सफ्रा कैट्ज़, ब्लू ओरिजिन के सीईओ डेविड लिम्प, माइक्रोन के सीईओ संजय मेहरोत्रा, टिब्को सॉफ्टवेयर के चेयरमैन विवेक रणदिवे, पैलंटिर के कार्यकारी श्याम शंकर, स्केल एआई के संस्थापक और सीईओ एलेक्जेंडर वांग और शिफ्ट4 पेमेंट्स के सीईओ जेरेड इसाकमैन शामिल थे।

मस्क के करीबी इसाकमैन को खासतौर पर आमंत्रित किया

शिफ्ट4 पेमेंट्स के सीईओ जेरेड इसाकमैन का मेहमानों की सूची में नाम चौंकाने वाला था, क्योंकि इसाकमैन मस्क के एक सहयोगी रहे हैं, जिन्हें ट्रम्प ने नासा का नेतृत्व करने के लिए नामित किया था, लेकिन मस्क के साथ अपने ब्रेकअप के समय ही उन्होंने उनका नॉमिनेशन रद्द कर दिया था। ट्रंप ने नॉमिनेशन रद्द होने को मस्क के उनसे नाराज़ होने का एक कारण बताया और इसाकमैन को "पूरी तरह से डेमोक्रेट" कहा। एलन मस्क को सबक सिखाने के लिए ट्रंप शायद उनके करीबी इसाकमैन को अधिक तवज्जो दे रहे हैं। हालांकि एलन मस्क की डिनर से अनुपस्थिति भी चर्चा के केंद्र में रही। 

Advertisment

Trump special dinner | donald trump | Donald Trump Claims | donald trump news 

donald trump news Donald Trump Claims donald trump Trump special dinner
Advertisment
Advertisment