Advertisment

ट्रंप ने दे डाली रूस को बड़ी धमकी, कहा अगर पुतिन युद्ध रोकने पर सहमत नहीं हुए तो इसके 'बहुत गंभीर परिणाम' होंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को खुली चेतावनी दे दी है  कि अगर यूक्रेन युद्ध नहीं रोका तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, जिनमें टैरिफ और प्रतिबंध शामिल हैं। पुतिन के साथ अलास्का में 15 अगस्त को दोनों की शिखर वार्ता होनी है।

author-image
Mukesh Pandit
जहां डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन मिलेंगे वहां क्यों जा रहे Indian Army के 400 जवान? | यंग भारत न्यूज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी प्रेसीडेंट व्लादिमीर पुतिन।(फाइल)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है कि अगर उसने यूक्रेन में जारी युद्ध को नहीं रोका, तो उसे बहुत गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। केनेडी सेंटर में बुधवार को एक रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर रूस युद्ध रोकने के लिए सहमत नहीं होता, तो उसके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे। दोनों नेताओं के बीच 15 अगस्त यानी शुक्रवारको अलास्का में शिखर वार्ता होनी है। वार्ता से पहले इस तरह की धमकी की भाषा के प्रयोग से बात बिगड़ने का खतरा है।

रूस पर संभावित कार्रवाई

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रेस ब्रीफिंग के दौरान संवाददाता ने पूछा कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार की बैठक के बाद युद्ध रोकने के लिए सहमत नहीं होते तो क्या रूस को कोई परिणाम भुगतने होंगे? ट्रंप ने इसके जवाब में कहा-हां, रूस को कड़े अंजाम भुगतने होंगे। ट्रंप ने आगे कहा जो परिणाम होंगे उनमें टैरिफ और प्रतिबंध शामिल होंगे। उन्होंने कहा, मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि नतीजे बहुत गंभीर होंगे।

यूरोपीय नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक

ट्रंप के बयान उसके पहले यूरोपीय नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक के बाद आए। इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो ने कहा कि ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम को प्राथमिकता दे रहे हैं। वहीं, जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन “ब्लफ कर रहे हैं” और वे यूक्रेन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि रूस पूरी यूक्रेन पर कब्जा करने में सक्षम दिख सके। 

ट्रंप की पुतिन के साथ बैठक शुक्रवार को

Advertisment

डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान 15 अगस्त को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली बैठक से पहले आया हैं। पत्रकारों से बात करते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि वह दूसरी बैठक की भी पैरवी करेंगे, जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की भी शामिल होंगे। ट्रंप ने कहा, "अगर पहली बैठक ठीक रही, तो हम जल्दी ही दूसरी बैठक करेंगे। मैं इसे तुरंत करना चाहूंगा, और अगर वे मुझे वहां बुलाना चाहें, तो राष्ट्रपति पुतिन, राष्ट्रपति जेलेंस्की और मेरे बीच एक दूसरी बैठक जल्दी ही होगी।" Putin war news | Donald Trump Claims | donald trump | donald trump news | US Russia Relations 

US Russia Relations donald trump news donald trump Donald Trump Claims Putin war news
Advertisment
Advertisment