/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/lady-with-wine-simbolic-image-2025-06-20-08-49-50.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।Rape Case: यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में पीएचडी कर रहे चीनी छात्र झेनहाओ झोउ (Zhenhao Zhou) को 60 से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार और गुप्त कैमरों से वीडियो बनाने के अपराध में 24 साल की सजा सुनाई गई है। यह मामला ब्रिटेन के इतिहास के सबसे घिनौने यौन अपराधों में से एक माना जा रहा है।
बेहोश महिलाओं को बनाता था निशाना
28 वर्षीय झोउ महिलाओं को पढ़ाई या ड्रिंक के बहाने अपने फ्लैट में बुलाता था, फिर उन्हें नशीला पदार्थ देकर बेहोश करता और रेप करता। इतना ही नहीं, उसने रेप के दौरान गुप्त कैमरों से वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, झोउ के पास से 58 यौन हमलों के वीडियो बरामद हुए हैं, जिनमें कई पीड़िताओं को रोते और विरोध करते देखा गया। एक वीडियो में पीड़िता कहती है, "मैं सच में ऐसा नहीं चाहती, प्लीज रुको," लेकिन झोउ जवाब देता है, "मत रोको, कोई फायदा नहीं, यहां की साउंडप्रूफिंग बहुत अच्छी है।"
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/lady-with-wine-simbolic-2025-06-20-08-52-02.jpg)
2019 से 2024 के बीच 60 से अधिक हमले
लंदन और चीन में 2019 से 2024 के बीच झोउ ने इस तरह के दर्जनों हमले किए। मार्च में उसे लंदन में 3 और चीन में 7 रेप मामलों में दोषी ठहराया गया। 18 नवंबर 2023 को मेट्रोपॉलिटन पुलिस को उसके खिलाफ पहली शिकायत मिली थी, लेकिन शुरुआती जांच बंद हो गई और वह चीन भाग गया। जनवरी 2024 में ब्रिटेन लौटते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
झोउ पर कुल 28 गंभीर आपराधिक आरोप सिद्ध
झोउ के द्वारा 60 से अधिक महिलाओं को शराब पिलाकर उनके जिस्म से खेलने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप था लेकिन कुल 28 अपराधों में उसे अदालत ने दोषी पाया है, इनमें 11 रेप के मामले हैं। इसके अलावा बाकी मामलों में उसके खिलाफ झूठी कैद, वॉयुरिज्म (गुप्त रूप से रिकॉर्डिंग करना), अश्लील और हिंसक पोर्नोग्राफी रखना यौन अपराधों में प्रयुक्त ड्रग्स की अवैध मौजूदगी का दोषी साबित हुआ है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/wine-party-simbolic-image-2025-06-20-08-52-39.jpg)
झोउ बोला- 'बेहोश महिलाएं मेरी पसंद हैं'
कोर्ट में पेशी के दौरान जब झोउ से पूछा गया कि उसे किस प्रकार की अश्लील सामग्री पसंद है, तो उसने कहा, "वो जिसमें महिला शांत और स्थिर हो।" जब पूछा गया कि क्या उसे बेहोश महिलाएं पसंद हैं, उसने साफ तौर पर 'हां' कहा।
पुलिस और कोर्ट की सख्ती, पीड़िताओं को उम्मीद
मेट पुलिस के कमांडर केविन साउथवर्थ ने कहा, "यह एक कायर अपराधी है जो वर्षों से यौन अपराध करता रहा। हमारी टीम की मेहनत से अब यह अगले 24 साल जेल में रहेगा। हमें उम्मीद है कि इससे पीड़ितों को थोड़ी राहत मिलेगी।"