Advertisment

अब रिरयाने लगा अमेरिका, वित्त मंत्री का बड़ा बयान आया, बोले- ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बहुत अच्छे संबंध

राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। मुझे लगता है कि अंततः हम दोनों (भारत और अमेरिका) एक साथ आएंगे।"

author-image
Mukesh Pandit
US Treasury Secretary Scott Bessant

अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन वाईबीएन।भारत पर 50% टैरिफ लागू होने के बाद अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट का बयान आया है। उन्होंने कहा कि "यह बहुत जटिल संबंध है। राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। मुझे लगता है कि अंततः हम दोनों (भारत और अमेरिका) एक साथ आएंगे।"

अमेरिकी वित्त मंत्री का बयान 

इससे अलग भारत-अमेरिका संबंधों को 'बेहद जटिल' बताते हुए, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने उम्मीद जताई है कि 'आखिरकार, हम एक साथ आ जाएंगे।' फॉक्स बिजनेस को दिए एक इंटरव्‍यू में बेसेंट ने कहा, 'यह एक बहुत ही जटिल रिश्ता है. राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रंप या प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के बीच इस स्तर पर बहुत अच्छे संबंध हैं. और यह सिर्फ रूसी तेल के मुद्दे पर ही नहीं है।' उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उनके शब्‍दों में, 'मुझे लगता है कि आखिरकार, हम एक साथ आ जाएंगे।'  

संपर्क के सारे रास्‍ते खुले हैं

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संपर्क के सारे रास्‍ते खुले हैं। बुधवार को सूत्रों ने बताया है कि मौजूदा टैरिफ मुद्दे को सुलझाने के प्रयास जारी रहेंगे। अमेरिकी सरकार ने बुधवार से कुछ क्षेत्रों को छोड़कर, अमेरिका को भारतीय निर्यात पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। कहा, 'भारतीय निर्यात की विविध प्रकृति को देखते हुए (टैरिफ का) प्रभाव उतना गंभीर होने की संभावना नहीं है जितना कि आशंका जताई जा रही है।' उन्होंने आगे कहा कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए भारत और अमेरिका के बीच संचार माध्यम खुले हैं। सूत्रों ने आगे कहा कि जहां तक निर्यातकों का सवाल है, घबराने की कोई बात नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 'यह भारत और अमेरिका के बीच दीर्घकालिक संबंधों का एक अस्थायी चरण है।' 

पीएम मोदी बोले, कोई समझौता नहीं 

उनकी यह टिप्पणी ट्रंप की ओर से भारत पर रूसी तेल की खरीद पर लगाए गए अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ के लागू होने के कुछ घंटों बाद आई है। इससे नई दिल्ली पर लगाए गए शुल्कों की कुल राशि 50 प्रतिशत हो गई है। सोमवार को, प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि वह किसानों, पशुपालकों और लघु उद्योगों के हितों से समझौता नहीं कर सकते. उन्होंने आगाह किया कि 'हम पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन हम इसे सहन करेंगे.' बेसेन्ट ने कहा कि उन्हें लगा था कि भारत के साथ व्यापार समझौता वाशिंगटन द्वारा हस्ताक्षरित सबसे पहले समझौतों में से एक होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  : india america relationship | India-America relations | DonaldTrump | Donald Trump India Policy | Donald Trump India tax | donald trump on india | donald trump news 



donald trump news donald trump on india Donald Trump India tax Donald Trump India Policy DonaldTrump trump India-America relations india america relationship
Advertisment
Advertisment