Advertisment

एस. जयशंकर का अमेरिका दौरा: India-US Defence Partnership को नई ऊंचाई मिलेगी

भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को लेकर अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। उन्होंने लंबित डिफेंस डील्स को जल्द पूरा करने और साझा रक्षा निर्माण को बढ़ाने पर जोर दिया।

author-image
Dhiraj Dhillon
US Defense Secretary Pete Hegseth meets Indian Foreign Minister Dr S Jaishankar in Washington
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। America News: अमेरिका और भारत के बीच रक्षा संबंधों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने वॉशिंगटन में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। इस बैठक से उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच लंबित रक्षा सौदे जल्द पूरे होंगे और रक्षा उत्पादन में 'मेक इन इंडिया' को अंतरराष्ट्रीय साझेदारी से और बल मिलेगा।

Advertisment

“भारत के साथ मिलकर रक्षा क्षेत्र में तेजी से होगा काम”

India us relations:पीट हेगसेथ ने कहा-अमेरिका, भारत के साथ कई रक्षा उपकरणों के सफल एकीकरण से बेहद प्रसन्न है। हम इस प्रगति को आगे बढ़ाते हुए लंबित डिफेंस डील्स को जल्द पूरा करने की उम्मीद करते हैं। इसके साथ ही साझा रक्षा औद्योगिक सहयोग, को-प्रोडक्शन नेटवर्क को विस्तारित करने और इंटरऑपरेबिलिटी को मजबूत करने की दिशा में भी तेजी से काम करना चाहते हैं।
Advertisment

"मेजर डिफेंस पार्टनरशिप" को लेकर एक नया ढांचा

US Defense Secretary Pete Hegseth ने यह भी बताया कि दोनों देशों के बीच "मेजर डिफेंस पार्टनरशिप" को लेकर एक नया ढांचा तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही औपचारिक रूप से हस्ताक्षरित किया जाएगा।हेगसेथ ने कहा कि यह यात्रा भारत और अमेरिका के बीच लगातार हो रही उच्च स्तरीय बैठकों की श्रृंखला का एक अहम पड़ाव है, और दोनों देशों के साझा उद्देश्य गहरे और दीर्घकालिक हैं।
india us relations
Advertisment
Advertisment