/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/us-defense-secretary-pete-hegseth-meets-indian-foreign-minister-dr-s-jaishankar-in-washington-2025-07-02-08-39-51.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। America News: अमेरिका और भारत के बीच रक्षा संबंधों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने वॉशिंगटन में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। इस बैठक से उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच लंबित रक्षा सौदे जल्द पूरे होंगे और रक्षा उत्पादन में 'मेक इन इंडिया' को अंतरराष्ट्रीय साझेदारी से और बल मिलेगा।
“भारत के साथ मिलकर रक्षा क्षेत्र में तेजी से होगा काम”
#WATCH | Washington DC, The US | In his meeting with EAM Dr S Jaishankar, US Secretary of Defense, Pete Hegseth says, "...The US is very pleased for the successful integration of many US defence items...building on this progress, we hope we can complete several major pending US… pic.twitter.com/3TqOYXbKHl
— ANI (@ANI) July 1, 2025