/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/donald-trump-with-munir-2025-08-07-07-42-53.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पाकिस्तान के फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर जल्द ही एक बार फिर अमेरिका यात्रा पर जा सकते हैं। यह दौरा CENTCOM (यूएस सेंट्रल कमांड) में शामिल होने के लिए किया जा रहा है। पिछले दो महीनों में यह जनरल आसिम की उनकी दूसरी अमेरिका यात्रा होगी। हालांकि, इस बार यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कोई मुलाकात होगी या नहीं। पिछली यात्रा के दौरान वे व्हाइट हाउस के एक विशेष भोज में शामिल हुए थे, जिसमें ट्रंप ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था – यह अमेरिका के इतिहास में अपवाद माना गया।
ट्रंप-मुनीर की पिछली मुलाकात में क्या हुआ?
जनरल आसिम मुनीर की अमेरिका यात्रा और ट्रंप के साथ उनके संभावित संपर्क को लेकर कूटनीतिक हलकों में हलचल है। भारत के लिए यह एक चिंताजनक संकेत हो सकता है, खासकर ऐसे समय में जब दोनों पड़ोसी मुल्कों से तनाव बना हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और आसिम मुनीर की पिछली मुलाकात में दोनों के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत हुई थी। चर्चा के विषय थे:
- भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करना
- क्रिप्टोकरेंसी
- द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग
ट्रंप ने की थी मुनीर की तारीफ
इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने आसिम मुनीर की शांति की भूमिका के लिए तारीफ भी की थी। ट्रंप ने कहा था- मैं उन्हें युद्ध रोकने और संघर्ष खत्म करने के लिए धन्यवाद देना चाहता था।वहीं, मुनीर ने ट्रंप के लिए नोबेल पुरस्कार तक की मांग कर दी थी। donald trump | Asim Munir|
ट्रंप का पाकिस्तान झुकाव, नई डील और टैरिफ में राहत
Advertisment
हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" पर ऐलान किया था-हमने पाकिस्तान के साथ एक बड़ी डील पूरी की है। अब दोनों देश मिलकर तेल भंडार विकसित करेंगे।इस साझेदारी के लिए एक तेल कंपनी का चयन किया जा रहा है, और ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में यहां तक कह डाला था कि कौन जानता है, पाकिस्तान भविष्य में भारत को तेल बेचे!साथ ही अमेरिका ने पाकिस्तान पर लगे टैरिफ को 29% से घटाकर 19% कर दिया है, इससे पाकिस्तान को अमेरिका ने बड़ी आर्थिक राहत दी है, जबकि भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत यानी 50 प्रतिशत टैरिफ थोप दिया है।
भारत के लिए चिंता की वजह?
यह पूरी गतिविधि ऐसे वक्त पर हो रही है जब भारत का दोनों देशों, अमेरिका और पाकिस्तान से तनाव जारी है:
- पाकिस्तान: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव चरम पर है।
- अमेरिका: ट्रंप ने भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
Advertisment