Advertisment

US-Philippines trade deal: डोनाल्ड ट्रंप- मारकोस की व्हाइट हाउस में मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मारकोस जूनियर ने व्यापार समझौता किया। इंडो-पैसिफिक में बदलते भू-राजनीतिक हालात के बीच सुरक्षा और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर जोर।

author-image
Dhiraj Dhillon
Donald Trump and Ferdinand Marcos
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (22 जुलाई 2025) को व्हाइट हाउस में फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मारकोस जूनियर के साथ एक महत्वपूर्ण व्यापार समझौते की घोषणा की है। इस समझौते के तहत अमेरिका फिलीपींस पर लागू शुल्क दर 20% से घटाकर 19% करेगा, जबकि फिलीपींस अमेरिकी उत्पादों पर कुछ वस्तुओं पर शून्य शुल्क की पेशकश करेगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया नेटवर्क ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा कि यह समझौता दोनों देशों के बीच न केवल आर्थिक बल्कि सैन्य सहयोग को भी मजबूत करेगा। इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में बढ़ती भू-राजनीतिक चुनौतियों को देखते हुए यह साझेदारी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

चीन पर नजर, दक्षिण चीन सागर में बढ़ता तनाव

फिलीपींस लंबे समय से दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ विवादों का सामना कर रहा है। स्कारबोरो शोएल को लेकर मनीला और बीजिंग के बीच कई बार टकराव हुआ है। हाल ही में चीनी तटरक्षक जहाजों द्वारा फिलीपीन नावों पर वॉटर कैनन के इस्तेमाल की घटनाओं ने तनाव बढ़ा दिया है।चीनी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका-फिलीपींस सहयोग को लेकर कहा कि यह किसी तीसरे पक्ष को नुकसान पहुंचाने या क्षेत्र में तनाव बढ़ाने के लिए नहीं होना चाहिए।

मारकोस की अमेरिका यात्रा का महत्व

Advertisment
फिलीपींस के राष्ट्रपति मारकोस ने अपने तीन दिवसीय वॉशिंगटन दौरे के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेज़ेथ से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा, “आपसी रक्षा का आश्वासन हमारी साझेदारी की आधारशिला है।”
अमेरिकी प्रशासन इंडो-पैसिफिक में चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए रणनीतिक साझेदारियों को बढ़ा रहा है। हेजेथ ने हाल ही में सिंगापुर में कहा था कि अमेरिका ‘कम्युनिस्ट चीन की आक्रामकता को रोकने’ पर केंद्रित है।

ट्रंप और चीन संबंध

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन के संबंध भी जल्द बेहतर हो सकते हैं और चीन की यात्रा ‘निकट भविष्य में संभव’ है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलीपींस की चीन के साथ स्वतंत्र नीति से अमेरिका को कोई आपत्ति नहीं है।
america news | donald trump on tariff | reciprocal tariff | reciprocal tariff by trump | tariff announcement
america news donald trump on tariff reciprocal tariff by trump reciprocal tariff tariff announcement
Advertisment
Advertisment