/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/america-president-donald-trump-2025-07-01-14-17-09.jpg)
Photograph: (IANS)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि अमेरिका ने इंडोनेशिया के साथ एक नया व्यापार समझौता किया है। इस समझौते के तहत, अब इंडोनेशिया से आने वाले सभी सामानों पर 19% आयात शुल्क (टैरिफ) लगेगा, जो पहले सिर्फ 10% था। वहीं अमेरिका से इंडोनेशिया को भेजे जाने वाले सामानों पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
व्यापार घाटा घटाने की रणनीति
ट्रंप ने इसे वियतनाम के साथ किए गए समझौते जैसा बताया और कहा कि यह निर्णय अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने की नीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा, "वे हमें 19% टैरिफ देंगे, लेकिन हम उन्हें कुछ नहीं देंगे। अब हमें इंडोनेशिया में पूरी पहुंच मिलेगी।"
इंडोनेशिया खरीदेगा अमेरिकी उत्पाद
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर बताया कि इंडोनेशिया ने अमेरिका से 15 अरब डॉलर के ऊर्जा उत्पाद, 4.5 अरब डॉलर के कृषि उत्पाद और 50 बोइंग विमान खरीदने की सहमति दी है। हालांकि, इन खरीदों की समयसीमा साझा नहीं की गई।
टैरिफ नीति से दुनिया भर के बाजारों में हलचल
येल यूनिवर्सिटी के अनुमान के अनुसार, ट्रंप की टैरिफ नीति के चलते अमेरिका की औसत टैरिफ दर 2-3% से बढ़कर 20.6% तक पहुंच सकती है। अगर ग्राहक कम खरीदारी करते हैं, तो यह दर घटकर 19.7% तक आ सकती है। ट्रंप की यह नीति अक्सर अचानक और अप्रत्याशित होती है, जिससे वैश्विक बाजारों में अस्थिरता आ जाती है।
ट्रंप बोले- भारत के साथ भी बातचीत जारी
ट्रंप ने संकेत दिए कि भारत के साथ भी इसी प्रकार का समझौता किया जा सकता है। उन्होंने कहा- भारत भी अब वैसा ही कर रहा है। अब हमें भारत में भी पूरी व्यापारिक पहुंच मिल रही है, जो पहले नहीं थी।
यूरोपीय संघ ने दी जवाबी टैरिफ की चेतावनी
ट्रंप की टैरिफ नीति के बीच, यूरोपीय संघ (EU) ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका के साथ उसकी बातचीत विफल रहती है, तो वह 72 अरब यूरो के अमेरिकी सामान पर टैरिफ लगाएगा। इसमें बोइंग विमान, शराब, कारें, रसायन और कृषि उत्पाद शामिल हैं। ट्रंप ने EU से आने वाले उत्पादों पर 1 अगस्त से 30% टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिसे यूरोपीय नेताओं ने "अस्वीकार्य" बताया।
अमेरिका-इंडोनेशिया व्यापार संबंध
वर्तमान में अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच कुल व्यापार लगभग 40 अरब डॉलर का है। इंडोनेशिया से अमेरिका को पाम ऑयल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जूते, टायर, रबर और फ्रोजन झींगा जैसे प्रमुख उत्पाद निर्यात होते हैं।
ट्रंप का दावा: 90 दिनों में 90 समझौते
ट्रंप ने दावा किया था कि वे "90 दिनों में 90 व्यापार समझौते" करेंगे। अब तक अमेरिका ने केवल ब्रिटेन, वियतनाम और इंडोनेशिया के साथ समझौते किए हैं, जबकि चीन और अन्य देशों से बातचीत जारी है। ट्रंप ने हाल ही में कनाडा, जापान और ब्राजील को भी 20% से 50% टैरिफ की चेतावनी देते हुए पत्र भेजे थे।
donald trump | donald trump news | donald trump on tariff | donald trump tariff | america news