Advertisment

US President Trump Action: अमेरिका ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्यों

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में 16 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल से जुड़ी इन कंपनियों में चार भारतीय हैं। 

author-image
Dhiraj Dhillon
Updated On
Donald Trump

Donald Trump Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

भारतीय टै‌रिफ को लेकर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। ट्रंप ने चार भारतीय कंपनियों को प्रतिबंधित किया है। अब ये चारों कंपनियां अमेरिका में कारोबार नहीं कर सकेंगी। बता दें कि अमेरिका ने 16 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल से जुड़ी इन कंपनियों में चार कंपनियां भारतीय भी हैं। 

ईरान को कमजोर करना चाहता है अमेरिका

बताया जा रहा है कि अमेरिका पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल से जुड़ी कंपनियों पर ईरान को कमजोर करने के उद्देश्य से यह एक्शन लिया है। बता दें कि अमेरिका में पावर में आने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप व्यापार को लेकर कड़े निर्णय ले रहे हैं। व्यापार के मामले में अमेरिका का रुख एकदम साफ है कि उसे व्यापार में नुकसान की शर्त पर कोई दोस्ती मंजूर नहीं है। चार भारतीय कंपनियों पर लगे प्रतिबंध को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
Advertisment

अमेरिका वित्त विभाग का बयान जानिए

अमेरिकी वित्त विभाग की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि प्रतिबंधित की गई चार भारतीय कंपनियों में ऑस्टिनशिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, बीएसएम मरीन एलएलपी, कॉसमॉस लाइन्स इंक और फ्लक्स मैरीटाइम एलएलपी भी शामिल हैं। इस संबंध में अभी तक भारत की ओर से किसी प्रतिक्रिया की जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि भारत और अमेरिका, दोनों से अच्छे संबंध हैं। ऐसे में भारत को बड़ा सोच समझकर कोई कदम उठाना होगा।

International: मेक्सिको की राष्ट्रपति बोलीं Trump की धमकियों से मैं नहीं डरती'

अमेरिकी विदेश विभाग ने कारण भी बताया

अमेरिका के विदेश विभाग ने स्पष्ट किया है कि चार भारतीय कंपनियों पर ईरान के पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्रीज से जुड़े व्यापारिक संबंधों के चलते प्रतिबंध लगाया जा रहा है। अमेरिका ने कहा है कि उसका उद्देश्य एशिया में ईरानी तेल के खरीदारों को अवैध शिपिंग नेटवर्क को बाधित करना है। इस नेटवर्क के जरिए सैकड़ों मिलियन डॉलर का तेल अवैध शिपिंग के जरिए बेचने का प्रयास किया जा रहा है, अमेरिका ऐसा नहीं होने देगा। 

Advertisment

International: अमेरिका को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय ने कह दी बड़ी बात, आप भी जानें क्या बोले लिन च्येन

आतंकवाद पर प्रहार के लिए एक्शन लेने की बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालते ही ईरान पर दवाब बनाने का अभियान शुरू कर दिया था। अमेरिका का पक्ष है कि ऐसा ईरानी आतंकवाद पर वार करने के लिए ईरान को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। दरअसल ईरान का बड़ा राजस्व कच्चे तेल से ही आता है। अमेरिका का कहना है ईरान की आर्थिक गतिविधियों पर नकेल कसने से आतंकवाद को वित्त पोषण रुकेगा।

Advertisment
Advertisment