Advertisment

US Trade War: ट्रंप के बैकफुट पर आने की क्या है वजह, टैरिफ लगाया जाता तो उन्हें भी होता नुकसान

US Trade War: मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने के मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप अब बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके ट्रंप को शायद यह समझ आ गया था कि किसी विदेशी देश पर टैरिफ लगाना अमेरिका के लिए भी खतरनाक हो सकता है।

author-image
Kamal K Singh
TRUMP TRUDO
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। 

मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाने के मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप अब बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके ट्रंप को शायद यह समझ आ गया था कि किसी विदेशी देश पर टैरिफ लगाना अमेरिका के लिए भी खतरनाक हो सकता है। अब यह समझने की कोशिश करते हैं कि अगर ट्रंप बैकफुट पर नहीं आते तो अमेरिका को कितना नुकसान होता।

अमेरिका को क्या नुकसान?

कनाडा अमेरिका को सबसे बड़ा कच्चा तेल निर्यातक है। आंकड़ों की मानें तो जनवरी से नवंबर तक अकेले कनाडा ने अमेरिका को कुल कच्चे तेल के निर्यात का 61% हिस्सा सप्लाई किया है। आपको बता दें कि कनाडा, मैक्सिको और अमेरिका की अर्थव्यवस्थाएं आपस में जुड़ी हुई हैं। अगर इनमें से किसी एक को भी आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है तो इसका असर तीनों देशों पर पड़ेगा। रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के बीच अनुमानित व्यापार करीब दो बिलियन डॉलर प्रतिदिन है।

Bareilly Police : आधी रात में एसएसपी का आया आदेश, पुलिसवालों के उड़े होश

कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आयात पर अमेरिकी टैरिफ लगाने के अपने फैसले को 30 दिनों के लिए रोकने पर सहमति जताई है। आपको बता दें कि ट्रंप ने यह फैसला मैक्सिको से आयात पर इसी तरह के प्रतिबंध के बाद लिया है। इस फैसले से पहले दोनों देशों ने अमेरिका में फेंटेनाइल तस्करी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही है।

Advertisment

आपको बात दें की बीते शनिवार को ट्रंप की तरफ से ये ऐलान किया गया था की अमेरिका अब कनाडा और मैक्सिको से इम्पोर्टेड सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे वहीं चीन से आने वाले सामानों पर 10 फीसदी टैरिफ का लगाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं कनाडा से आयात की जाने वाली ऊर्जा संसाधनों पर भी ट्रम्प ने 10 फीसदी टैरिफ लगाने की योजना बनाई थी। 

जस्टिन ट्रूडो ने चेतावनी दी थी

ट्रंप द्वारा टैरिफ की घोषणा के बाद कनाडा की ओर से भी प्रतिक्रिया आई थी। ट्रूडो ने चेतावनी दी थी कि अगर ये टैरिफ लागू होते हैं तो कनाडा भी अमेरिका से आने वाले 155 बिलियन डॉलर के सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सोमवार को ट्रूडो ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया कि ट्रंप के साथ उनकी बातचीत सफल रही और 30 दिनों के लिए टैरिफ रोकने का फैसला किया गया।

Parliament Question: राममंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या में धार्मिक पर्यटन को लगे पंख, 16 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे

Advertisment

फेंटेनाइल तस्करी पर रोक लगेगी

इस प्रतिबंध को लगाने का सबसे बड़ा कारण फेंटेनाइल तस्करी को रोकने के लिए कनाडा द्वारा उठाए गए कदम हैं। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा ने फेंटेनाइल तस्करी को रोकने के लिए "फेंटेनाइल ज़ार नियुक्त करने" और सीमा सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 1.3 बिलियन डॉलर की योजना बनाई है। इस योजना के तहत, नए हेलीकॉप्टर, तकनीक और 10,000 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ कनाडा-अमेरिका सीमा की सुरक्षा को अभेद्य किले में बदल दिया जाएगा। ट्रूडो ने लिखा कि हमारे अमेरिकी साझेदारों के साथ समन्वय बढ़ाकर फेंटेनाइल की आपूर्ति को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

सांसद छत्रपाल गंगवार की फेसबुक आईडी से सपा सांसद जया बच्चन के लिए अभद्र टिप्पणी

Advertisment
Advertisment