/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/SFftEsYB2cSFv2UZl3i9.jpg)
US Vice President Vance with his wife Usha file
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा 21 अप्रैल से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे, जिसमें प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को शीघ्र अंतिम रूप देने और भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बुधवार को इस यात्रा की घोषणा की। international news
उनकी पत्नी उषा भारतीय-अमेरिकी हैं
वेंस के कार्यालय ने भी अलग से इस यात्रा की घोषणा की। उनकी पत्नी उषा भारतीय-अमेरिकी हैं। वेंस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क विवाद पर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच भारत की यात्रा पर आ रहे हैं और दोनों पक्ष प्रस्तावित व्यापार समझौते को मजबूत करने पर विचार-विमर्श कर सकते हैं जिसका उद्देश्य शुल्क, बाजार पहुंच और आपूर्ति शृंखला से संबंधित मुद्दों का समाधान करना है। विदेश मंत्रालय ने कहा, "यह उपराष्ट्रपति वेंस की पहली भारत यात्रा होगी।
21 अप्रैल को PM नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे
इस यात्रा के दौरान वह 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।" इसने कहा, "उपराष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधिमंडल के दिल्ली में अन्य कार्यक्रम होंगे तथा 24 अप्रैल को वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होने से पहले उनका जयपुर और आगरा जाने का भी कार्यक्रम है।" अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी उषा, उनके तीन बच्चे - इवान, विवेक और मीराबेल - तथा अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी आएंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने और प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान 13 फरवरी को जारी भारत-अमेरिका संयुक्त वक्तव्य के परिणामों के कार्यान्वयन का अवसर प्रदान करेगी।"
आगरा व जयपुर भी जाएंगे
इसमें कहा गया कि दोनों पक्ष आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। वेंस के कार्यालय ने कहा कि वह 18 से 24 अप्रैल तक इटली और भारत की यात्रा पर जा रहे हैं और वह ‘‘प्रत्येक देश के नेताओं के साथ साझा आर्थिक और भू-राजनीतिक प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे।" इसमें कहा गया है, "भारत में उपराष्ट्रपति दिल्ली, जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे।
ट्रंप की शुल्क नीति की पृष्ठभूमि में भारत की यात्रा
उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक करेंगे।" अमेरिकी बयान में कहा गया है कि वेंस और उनका परिवार भारत में सांस्कृतिक स्थलों पर कार्यक्रमों में भी भाग लेगा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति ट्रंप की शुल्क नीति की पृष्ठभूमि में भारत की यात्रा कर रहे हैं। इस नीति से बड़े पैमाने पर व्यापार में व्यवधान और वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका पैदा हुई। मामले से परिचित लोगों ने बताया कि आगमन के तुरंत बाद वेंस और उनके परिवार के लाल किला जाने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि दोपहर में वेंस राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
वेंस 22 अप्रैल को जयपुर जाएंगे
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी भारत यात्रा पर आए वेंस और उनके परिवार से बातचीत करेंगे तथा शाम को उनके लिए औपचारिक रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। उषा प्रथम हिंदू अमेरिकी द्वितीय महिला हैं। उन्होंने बताया कि वेंस 22 अप्रैल को जयपुर जाएंगे और प्रमुख पर्यटक स्थलों का दौरा करेंगे तथा कुछ कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार अगले दिन ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएंगे। इस महीने पारस्परिक शुल्क लागू होने के कुछ दिन बाद, ट्रंप ने चीन को छोड़कर सभी देशों के लिए इस पर 90 दिनों की रोक की घोषणा की।
माइकल वाल्ट्ज की यात्रा हो चुकी है रद्द
सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने भी अगले सप्ताह की शुरुआत में भारत आने की योजना बनाई थी, लेकिन उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई है। रोम में, वेंस इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ वार्ता करेंगे और ‘ईस्टर संडे’ से पहले आयोजित समारोहों में भाग लेंगे एवं वेटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो परोलिन से मिलेंगे। अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड की भारत यात्रा के कुछ सप्ताह बाद वेंस की यह यात्रा हो रही है। डीएनआई ने प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के साथ अलग-अलग बैठकें कीं थीं। अमेरिकी राष्ट्रपति के शुल्क विवाद ने वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं को हवा दे दी है।