/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/poKsyuJoUB2pxeJQCPBu.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी और सेकंड लेडी उषा वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अप्रैल 2025 में हुई मुलाकात को "बेहद खास" बताया। वाशिंगटन डीसी में यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम के दौरान उन्होंने कहा कि उनके बच्चों ने जैसे ही पीएम मोदी को देखा, तुरंत उन्हें "दादाजी कैटेगरी" में रख दिया। उषा ने हंसते हुए कहा, "मेरे बच्चे पेरिस से आए थे, थकान में थे, और जैसे ही उन्होंने सफेद दाढ़ी और बाल वाले भारतीय व्यक्ति को देखा, तो कहने लगे – 'ये तो दादाजी हैं!' फिर उन्होंने दौड़कर पीएम मोदी को गले भी लगाया।"
पीएम मोदी ने बेटे को दिया बर्थडे गिफ्ट
उषा वेंस ने बताया कि पीएम मोदी ने उनके पांच साल के बेटे को उसी दिन जन्मदिन का उपहार भी दिया। बच्चों ने पीएम से काफी लगाव जताया और उनके व्यवहार से बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, "बच्चों के साथ पीएम मोदी का स्नेह और सरलता देखने लायक थी।"
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/Ge0ULAHG28dvTYQuihGc.jpg)
जेडी वेंस और पीएम मोदी के बीच अहम चर्चा
उषा वेंस ने खुलासा किया कि जेडी वेंस और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हुई बैठक केवल औपचारिक नहीं थी, बल्कि उसमें व्यक्तिगत संबंधों को मजबूत करने का अवसर भी था। उन्होंने कहा कि यह अमेरिका-भारत के बीच गहरे होते रणनीतिक और भावनात्मक रिश्तों का संकेत है।
Advertisment
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/PeBkGrZJvCSK0owyYJwQ.jpg)
भारत दौरे में पारंपरिक कठपुतली शो बना आकर्षण
भारत दौरे की यादों को साझा करते हुए उषा ने बताया कि उन्होंने और उनके परिवार ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति दर्शाने वाला कठपुतली शो देखा। "रामायण के अंश और जानवरों की मजेदार प्रस्तुतियां बच्चों को बहुत पसंद आईं। वे अब घर पर रंगीन कागजों से उसे दोहराने की कोशिश कर रहे हैं," उन्होंने कहा।
भारतीय जड़ों से जुड़ी हैं उषा वेंस
उषा वेंस का जन्म भले ही अमेरिका में हुआ हो, लेकिन उनकी पारिवारिक जड़ें आंध्र प्रदेश से जुड़ी हैं। वे तेलुगु भाषा में पारंगत, येल लॉ स्कूल की स्नातक और एक प्रतिष्ठित वकील हैं। भारतीय संस्कृति से उनका गहरा लगाव और समझ उन्हें भारतीय-अमेरिकी समुदाय की एक प्रभावशाली महिला बनाता है।
Advertisment
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/ITkf3dZGkMD9vKcpOVXH.jpg)
भारत के ऐतिहासिक स्थलों की सैर
वेंस परिवार ने अपने दौरे में दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर, जयपुर का आमेर किला और आगरा का ताजमहल देखा। उनके बच्चों ने भारतीय पारंपरिक कपड़े पहने। इवान और विवेक ने कुर्ता-पायजामा और बेटी मिराबेल ने सूट पहना। उषा वेंस ने एक सिंपल रेड पोल्का डॉट मिडी ड्रेस पहनकर भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान दिखाया।
jd vance | JD Vance kids | JD Vance family | JD Vance son Vivek | jd vance visit agra | JD Vance daughter Mirabel
JD Vance daughter Mirabel
jd vance visit agra
JD Vance son Vivek
JD Vance family
JD Vance kids
jd vance
Advertisment