/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/6oobhKoxpccAYWfg1alv.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
जयपुर, वाईबीएन नेटवर्क। गुलाबी नगरी जयपुर सोमवार रात एक बेहद खास मेहमान का स्वागत करने को तैयार है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ चार दिन के भारत दौरे पर आए हुए हैं। वेंस रात करीब 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और सीधे रामबाग पैलेस का रुख करेंगे, जहां उनके रात 10 बजे पहुंचने की उम्मीद है। जयपुर में वेंस के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ बैठक में शामिल होंगे और उनका स्वागत सत्कार भी करेंगे।
Advertisment
जानिए कैसी की गई है सुरक्षा व्यवस्था
अमेरिकी उपराष्ट्रपतिभारत दौरे का बड़ा हिस्सा वे राजस्थान में बिताएंगे और बीच में आगरा जाकर ताजमहल का दीदार भी करेंगे। वेंस और उनके परिवार की मेहमाननवाजी को देखते हुए जयपुर में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। शहर के खास इलाकों में 2,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती हो चुकी है। आठ आईपीएस अधिकारी, 23 एडिशनल एसपी और 40 डीएसपी के अलावा सैकड़ों सब-इंस्पेक्टर और एएसआई भी मुस्तैद हैं।रविवार को उनके पूरे रूट – ओटीएस, रामबाग पैलेस, आमेर किला और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर – पर सुरक्षा का फुल ड्रेस रिहर्सल भी हुआ। आमेर किला तो सोमवार दोपहर से ही पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि वेंस और उनका परिवार आराम से इतिहास की गलियों में घूम सकें।
दीया कुमारी एक खास राजसी भोज पर मेजबानी करेंगी
मंगलवार सुबह उनका आधिकारिक दौरा शुरू होगा। सबसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ आमेर किले की भव्यता देखेंगे। इसके बाद पन्ना मीना का कुंड और अनोखी संग्रहालय की सैर होगी। दोपहर के खाने के बाद वेंस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर एक अहम भाषण देंगे। बुधवार को वेंस आगरा के लिए रवाना होंगे, ताजमहल की खूबसूरती निहारने के बाद वापस जयपुर लौटेंगे। दोपहर में सिटी पैलेस का दौरा होगा, जहां उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी एक खास राजसी भोज के साथ उनकी मेजबानी करेंगी।
गुरुवार तक भारत में रहेंगे वेंस
गुरुवार की सुबह वेंस अपने चार दिन के शानदार भारतीय सफर को अलविदा कहेंगे और वाशिंगटन डीसी के लिए उड़ान भरेंगे।दिल्ली से शुरुआत करने वाले इस दौरे में वेंस परिवार ने अक्षरधाम मंदिर में भी दर्शन किए। खास बात यह रही कि वेंस के तीनों बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल – पारंपरिक भारतीय पोशाक में नजर आए, जिसने सभी का दिल जीत लिया।
Advertisment