/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/aseem-munir-donald-trump-2025-06-19-06-06-31.jpg)
Photograph: (Google)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर के साथ व्हाइट हाउस में विशेष लंच बैठक की। यह पहली बार है जब किसी पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख को बिना किसी नागरिक प्रतिनिधि के अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया गया हो। यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब भारत और अमेरिका के बीच पाकिस्तान के साथ युद्धविराम पर "मध्यस्थता" को लेकर फिर से असहमति सामने आई है।
ट्रंप ने मोदी के साथ मुनीर की भी तारीफ की
ट्रंप ने इस मौके पर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को टालने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जनरल आसिम मुनीर की भूमिका की सराहना की और कहा कि दोनों ने तनाव कम करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ट्रंप ने मुनीर की तारीफ करते हुए कहा- यह व्यक्ति (मुनीर) पाकिस्तान की ओर से शांति बनाए रखने में बेहद प्रभावी रहे, और मोदी ने भारत की ओर से अहम भूमिका निभाई।
'मैंने युद्ध रोका, मोदी- मुनीर ने निभाई बड़ी भूमिका'
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा- मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका। मुझे पाकिस्तान से प्यार है और मोदी एक शानदार इंसान हैं। मैं कल रात उनसे बात कर रहा था और हम व्यापार समझौते की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मई में जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर था, तब जनरल मुनीर और पीएम मोदी ने शांति बनाए रखने के लिए निर्णायक भूमिका निभाई।
भारत ने ट्रंप के दावों को फिर किया खारिज
ट्रंप के इस बयान पर भारत की ओर से पहले भी प्रतिक्रिया दी जा चुकी है। भारत स्पष्ट कर चुका है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया गया है। दोनों देशों के बीच संघर्षविराम सैन्य अधिकारियों की आपसी बातचीत के जरिये हुआ था। बता दें कि विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मंगलवार सुबह ही बताया था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत में स्पष्ट किया- भारत कभी किसी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करता।
donald trump | Donald Trump Claims | donald trump news | ceasefire India Pakistan | America on India Pakistan tension |