Advertisment

कौन हैं जेसन मिलर? जिन्होंने भारत की ओर से की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से  मुलाकात, कितना लेते हैं भुगतान

भारत-अमेरिका के बीच संबंधों में टैरिफ को लेकर तनाव बरकरार है। मिलर ने सोशल मीडिया पर ट्रंप संग अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वॉशिंगटन में शानदार सप्ताह बीता।

author-image
Mukesh Pandit
Jason Miller and US President Trump
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाशिंगटन,वाईबीएन डेस्क। अमेरिका में राजनीतिक लॉबिस्ट जेसन मिलर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन के कुछ अधिकारियों से मुलाकात की है। यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब भारत-अमेरिका के बीच संबंधों में टैरिफ को लेकर तनाव बरकरार है। मिलर ने सोशल मीडिया पर ट्रंप संग अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वॉशिंगटन में शानदार सप्ताह बीता। इस दौरान दोस्तों से मुलाकात की और अंत में राष्ट्रपति ट्रंप से मिलकर बहुत खुशी हुई।  मिलर एसएचडब्ल्यू पार्टनर्स एलएलसी के प्रमुख हैं। 

18 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया जाना तय

भारतीय दूतावास ने अप्रैल में एक साल के लिए इसकी सेवा ली है और इसके लिए कथित तौर पर 18 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया जाना तय हुआ था। मिलर ने ट्रंप और अन्य अधिकारियों के साथ अपनी मुलाकात का उद्देश्य तो नहीं बताया, लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रंप के साथ वाली एक तस्वीर सहित कई तस्वीरें पोस्ट कीं। 

बोले, बहुत ही शानदार सप्ताह रहा

उन्होंने पोस्ट किया, वाशिंगटन में बहुत ही शानदार सप्ताह रहा, जहां बहुत सारे दोस्त शहर में थे, और सबसे बढ़िया बात यह रही कि हमें यहां रुकने और अपने राष्ट्रपति को काम करते हुए देखने का अवसर मिला!’’ ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना करके कुल 50 प्रतिशत कर दिए जाने के बाद, नयी दिल्ली और वाशिंगटन के बीच संबंधों में खटास आ गई है। 

2016 में ट्रंप के चुनाव में भी निभाई थी भूमिका

जेसन मिलर अमेरिकी राजनीति में चर्चित चेहरों में गिने जाते हैं। वे 2016 में डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के मुख्य प्रवक्ता रह चुके हैं। 2020 व 2024 अभियानों में भी वरिष्ठ सलाहकार के रूप में जुड़े रहे। उन्हें 2016 में व्हाइट हाउस के कम्युनिकेशंस डायरेक्टर के लिए नामित भी किया गया था, लेकिन उन्होंने वह पद नहीं संभाला। 

Advertisment

भारत ने अमेरिकी कार्रवाई को अनुचित, और अविवेकपूर्ण बताया है। हालांकि, संबंधों में आए तनाव दूर करने के प्रयासों के संकेत उस वक्त मिले जब राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को भारत-अमेरिका संबंधों को विशेष बताया और कहा कि वह हमेशा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मित्र रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स के माध्यम से सकारात्मक जवाब दिया था।  : Jason Miller India | india america relationship | India-America relations | donald trump | Donald Trump Claims 

Donald Trump Claims donald trump India-America relations india america relationship Jason Miller India
Advertisment
Advertisment