/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/G3PpYI2E9kiOYZ2WWzKl.jpg)
Nawaz Photograph: (Google)
धनशोधन और कट्टरपंथी प्रचार के मामलों का आरोपी और भारत का भगोड़ा अपराधी और इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक चर्चा में है। वह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी, पंजाब की मुख्यमंत्री मरयम नवाज से मिला है। यह मुलाकात मरयम नवाज के रायपिंड स्थित उनके आवास पर हुई है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, हालांकि इसे लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
Pakistan ने ठुकराया Afganistan का अनुरोध, शरणार्थियों को दिया देश छोड़ने का अल्टीमेटम
“भगोड़े आतंकी का स्वागत करोगे तो कौन आएगा”
भारतीय टीम के फैसले को मिला समर्थन
जाकिर नाइक भारत में वांछित है और उस पर धन शोधन व कट्टरपंथ फैलाने के आरोप हैं। उसकी पाकिस्तान यात्रा को लेकर क्रिकेट जगत में भी हलचल तेज हो गई है। खासकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के पाकिस्तान में न खेलने के फैसले पर यह विवाद और गहरा गया है।यह पहली बार नहीं है जब जाकिर नाइक ने पाकिस्तान का दौरा किया हो। पिछले साल अक्टूबर में भी उसने पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी और वहां एक महीने तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।
Pakistan में आतंक, क्वेटा में जमीयत नेता मुफ्ती अब्दुल की हत्या, सेना पर हमले का वीडियो भी आया
Pakistan: बलूचिस्तान में सेना के काफिले पर BLA का हमला, पांच जवानों को मौत के घाट उतारा