/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/EVPbDrJLGlR6oKwNcJ8M.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।आईपीएल के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 61 गेंदों में 118 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 8 छक्के निकले।
A season of ups and downs. Tons of learnings taking back home.
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) May 28, 2025
Thank you LSG family for all the love and support. See you soon. 🩵@LucknowIPL#RP17pic.twitter.com/o78E9QZ0Ni
इतनी है पंत के एक रन की कीमत
आपको बता दें कि ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनको लखनऊ ने 27 करोड़ की भारी कीमत में खरीदा। ऋषभ के लिए आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा। वे पूरे सीजन रनों से जूझते रहे। पंत ने सीजन में कुल 269 रन बनाए। अगर उनके एक रन की कीमत निकाली जाए तो 10 लाख रुपये से ऊपर है। वे सबसे अधिक रन बनाने के मामले में 35वे स्थान पर हैं। इसके अलावा उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है।
अंक तालिका में 7वे स्थान पर रही लखनऊ
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 14 मैचों में से 6 में जीत और 8 में हार के साथ कुल 12 अंक हासिल किए। इस संतुलित प्रदर्शन के बावजूद, टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई और अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही। टीम के लिए मिचेल मार्श ने सबसे अधिक रन बनाए। जबकि दिग्वेश राठी सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
पंत ने जड़ा IPL करियर का दूसरा शतक
ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक ठोकते हुए धमाकेदार अंदाज में वापसी का ऐलान कर दिया। उन्होंने महज 55 गेंदों में 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। शतक के बाद पंत ने अपना मशहूर ‘स्पाइडरमैन सेलिब्रेशन’ कर दर्शकों का दिल जीत लिया। पंत की शतकीय पारी और मिचेल मार्श के तूफानी अर्धशतक की बदौलत लखनऊ ने स्कोरबोर्ड पर रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।