Advertisment

RCB से किया वादा निभाने भारत पहुंचे AB de Villiers, कोहली के संन्‍यास पर क्‍या बोले?

आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स आईपीएल का फाइनल देखने भारत पहुंच गए हैं। उन्‍होंने टीम से किया हुआ वादा निभाया है। उन्‍होंने विराट कोहली के संन्‍यास के बारे में भी बात की।

author-image
Suraj Kumar
RCB
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स आईपीएल का फाइनल देखने भारत पहुंच गए हैं। उन्‍होंने टीम से किया हुआ वादा निभाया है। विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ए.बी. डिविलियर्स ने कहा, "उन्होंने अपने दिल की बात सुनी होगी...उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में दुनिया भर में क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और सौभाग्य से, हम उन्हें अब भी क्रिकेट के मैदान पर देखेंगे। टेस्ट मैचों में उनकी कमी खलेगी..."

शुभमन गिल को कप्‍तान बनाए जाने पर बोले डिविलियर्स 

इंग्लैंड सीरीज से पहले शुभमन गिल को भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ए.बी. डिविलियर्स ने कहा, "यह समय युवा खिलाड़ियों के आगे आने का है। शुभमन गिल जिम्मेदारी ले रहे हैं। भारत में काफी प्रतिभा है और इसका श्रेय काफी हद तक IPL को जाता है...हमने इस साल वैभव सूर्यवंशी को देखा...इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज कड़ी परीक्षा होगी..."

डिविलियर्स ने निभाया वादा 

आपको बता दें कि एबी डिविलियर्स ने आरसीबी से वादा किया था। उन्‍होंने कहा था कि अगर टीम फाइनल में पहुंंचती है, वो भारत आएंगे। आरसीबी 2008 में आठ फ्रेंचाइजी के साथ आईपीएल की शुरुआत से इसमें खेलने वाली टीमों में से एक है। यह टीम अतीत में तीन मौकों पर फाइनल में पहुंचने के बावजूद कभी खिताब नहीं जीत पाई। डिविलियर्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस टीम के पास 2011 खिताब जीतने का एक बहुत अच्छा मौका था। हर कोई 2016 सत्र के बारे में बात करता है, लेकिन चलो अतीत को भूल जाते हैं। आरसीबी अब कहां है? एक और फाइनल में (2025)।  यह जितना आप सोचते हैं उससे कहीं अधिक करीब हैं'' 

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि तीन जून को मैच के छोटे छोटे लम्हें आरसीबी के पक्ष में जायेंगे। मुझे नीलामी के समय ही लगा था कि आरसीबी ने इस साल सही संतुलन बनाया है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी विविधता है। ’’

 Virat | rcb

IPL rcb Virat
Advertisment
Advertisment