/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/zuCAES4RPSP9MvEMDnGq.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक अंदाज में हराकर फाइनल की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। मैच में भरपूर उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अंत में जसप्रीत बुमराह की एक गेंद ने पूरा खेल पलट दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की धमाकेदार 81 रनों की पारी के दम पर 5 विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहित ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज अपनाया और गुजरात के गेंदबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया।
सुदर्शन-वाशिंगटन की साझेदारी से डगमगाई मुंबई
229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत धीमी रही, लेकिन बीच में साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया। दोनों ने मिलकर मुंबई के खेमे में टेंशन बढ़ा दी और एक समय लगने लगा कि गुजरात यह मुकाबला निकाल लेगी।
बुमराह की यॉर्कर से पलटा मैच
साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर 44 गेंदों में 84 रनों की तूफानी साझेदारी कर मुंबई इंडियंस पर जबरदस्त दबाव बना दिया था। दोनों बल्लेबाज एक धमाकेदार फिनिश की ओर बढ़ रहे थे और गुजरात की जीत की उम्मीदें तेज होती जा रही थीं, लेकिन जब गुजरात को 39 गेंदों में 78 रन की दरकार थी और उनके पास 8 विकेट शेष थे, तब कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंद सौंपी। बुमराह ने आते ही एक खतरनाक यॉर्कर फेंकी, जिसने वाशिंगटन सुंदर के लेग स्टंप को उड़ा दिया और मुंबई को वापसी का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद मुंबई ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और 20 रन से यह रोमांचक मुकाबला जीत लिया।
Jasprit Bumrah plays for my club. It's an honour, arrogance, privilege and flex.#MIvGT#MIvsGTpic.twitter.com/Eh7fjdYewz
— Mumbai Indians FC (@MIPaltanFamily) May 30, 2025
सुदर्शन और सुंंदर के बाद बिखरी गुजरात
गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी। दोनों ने मिलकर मुंबई पर दबाव बना दिया था और जीत की तरफ बढ़ते कदम साफ नजर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी, पूरा मुकाबला पलट गया।वाशिंगटन सुंदर, जो 24 गेंदों में 48 रन बनाकर खेल रहे थे, जसप्रीत बुमराह की एक सटीक यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस विकेट ने मुंबई को मैच में वापस ला दिया और गुजरात की बल्लेबाजी में दरार डाल दी। सुंदर के आउट होते ही रन बनाने का दबाव पूरी तरह साई सुदर्शन पर आ गया। उन्होंने पूरे मैच में पहली बार जोखिम भरा शॉट खेलने की कोशिश की और वही उनकी पारी की अंतिम गेंद बन गई। रिचर्ड ग्लेसन की गेंद को स्कूप करने के प्रयास में वह चूक गए और 80 रन पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
इस दोहरी चोट से उबर नहीं सकी गुजरात की टीम और 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 208 रन ही बना सकी, जिससे मुंबई ने यह मुकाबला 20 रनों से अपने नाम कर लिया।