/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/30/EC4oPmSZ09akSz5Ev6p1.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। विराट कोहली(virat kohli) को अक्सर मैदान पर अपने जर्मजोशी वाले अंदाज के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्होंने गुरुवार को पंजाब के खिलाफ मैच में कुछ हरकत कर दी, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया जा रहा है। दरअसल मैच के दौरान आठवे नम्बर पर बैटिंग करने मुशीर खान को विराट कोहली ने स्लेज किया। उन्होंने मुशीर खान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये तो पानी पिलाने वाला है।
विराट के खराब व्यवहार की हो रही आलोचना
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली मुशीर की तरफ कुछ इशारा कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि विराट कोहली मुशीर को बोल रहे हैं कि ये तो पानी पिलाने वाली है, ये क्या करेगा। आपको बता दें कि मुशीर खान ने आरसीबी के खिलाफ मैच से आईपीएल में डेब्यू किया है। वे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतरे थे। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया यूजर कोहली को ट्रॉल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि इतने बड़े खिलाड़ी का इस तरह का व्यवहार शोभा नहीं देता। हालां कुछ यूजर का ये भी कहना है कि कोहली ये बता रहे हैं कि अभी तो ये पानी पिलाकर गया था, अब बैटिंग करने आ गया है। इस वीडियो की सच्चाई अब तक सामने नहीं आई है। यंग भारत न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
#RCBvsPBKS#Virat.... @imVkohlipic.twitter.com/XZBHMVtfdC
— Venkat Ram (@venkatKram) May 30, 2025
शून्य पर आउट हुए मुशीर खान
मुशीर खान दबाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और आरसीबी के लेग-स्पिनर सुयश शर्मा ने उन्हें तीन गेंद में बिना रन बनाए आउट कर दिया। सुयश शर्मा को बाद में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पूरी टीम 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन पर सिमट गई। यह IPL प्लेऑफ के इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे कम स्कोर है। सिर्फ मार्कस स्टोइनिस ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।
Kohli saying "Ye to Pani pilata hai" to young Musheer Khan. Kohli is such a creep and shameless person. pic.twitter.com/Zs2GGDUGBN
— RISHIT SHARMA (@Rishit_264) May 29, 2025