/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/0x4AEnKfKCUgXU1ySWzK.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे की तारीफ करते हुए उन्हें टीम के लिए एक शानदार खोज बताया है। 17 वर्षीय म्हात्रे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए 48 गेंदों में 94 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिससे न केवल सभी का ध्यान खींचा बल्कि टीम मैनेजमेंट की नजरों में भी अपनी जगह पक्की की।
अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा
हालांकि सीएसके यह रोमांचक मुकाबला मात्र दो रनों से हार गई, लेकिन म्हात्रे की बल्लेबाज़ी ने सभी को प्रभावित किया। उन्होंने पहले शेख रशीद के साथ 51 रनों की ओपनिंग साझेदारी की और फिर रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े। इस प्रदर्शन के साथ वह 17 साल और 292 दिन की उम्र में आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
आयुष टैलेंटेड खिलाड़ी- रायडू
जियो सिनेमा पर रायडू ने कहा, “उन्होंने साबित कर दिया कि उनमें कितना टैलेंट है। आरसीबी के खिलाफ उनकी बल्लेबाज़ी में कुछ बेहतरीन शॉट्स और लंबे छक्के शामिल थे। वह निश्चित तौर पर सीएसके के लिए एक कीमती खोज हैं और इस प्रदर्शन से उन्हें खुद पर भी भरोसा बढ़ा होगा।” रायडू का मानना है कि यह पारी उन्हें अगले सीज़न में आत्मविश्वास के साथ वापसी करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा, “उन्होंने चारों तरफ रन बनाए और दिखा दिया कि वे एक परिपक्व बल्लेबाज़ हैं। मुझे लगता है, सीएसके उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ और डेवाल्ड ब्रेविस के साथ मिलाकर भविष्य की मजबूत बल्लेबाज़ी लाइनअप बना सकती है। वे अगले साल के लिए पूरी तरह तैयार नज़र आते हैं।”
ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर मिली जगह
गौरतलब है कि आयुष म्हात्रे को ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में मौका मिला, जो कोहनी की चोट के कारण बाहर हैं। म्हात्रे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टी20 डेब्यू में 15 गेंदों पर 32 रन बनाए थे और इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 19 गेंदों पर 30 रन की तेज़ पारी खेली।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)