/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/KhTqF8SC7ZTk7wV6Zzym.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स। आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में मुम्बई इंडियंस ने शुक्रवार को गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हरा दिया। अब टीम 1 जून को पंजाब किंग्स के साथ क्वालीफायर 2 खेलेगी। इस मैच में गुजरात टाइटंंस ने अपनी हार की स्क्रिप्ट खुद ही लिखी। टीम ने मैच में बेहद खराब फील्डिंग की, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। टीम ने सीजन में कुल 27 कैच ड्रॉप किए।
ये खिलाड़ी बने गुजरात के विलेन
जेराल्ड कूट्जी - मैच के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा को बड़ा जीवनदान मिला। प्रसिद्ध कृष्णा ने शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद फेंकी, जिस पर रोहित ने पुल शॉट खेला। गेंद सीधा डीप फाइन लेग पर खड़े जेराल्ड कूट्जी के पास गई। कैच बिल्कुल उनके हाथों में था, लेकिन उन्होंने आसान मौका छोड़ दिया। उस वक्त रोहित सिर्फ 3 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, और ये ड्रॉप कैच गुजरात के लिए महंगा साबित हुआ।
कुसल मेंडिस- तीसरे ओवर में रोहित शर्मा को एक बार फिर जीवनदान मिला। इस बार गलती की विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने, जिन्होंने 12 रन पर उनका आसान कैच छोड़ दिया। मोहम्मद सिराज ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर गेंद फेंकी। रोहित ने क्रीज छोड़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की दिशा में चली गई। गेंद सीधा मेंडिस के दाहिने हाथ की ओर आई, लेकिन वो अपेक्षाकृत आसान कैच पकड़ने में नाकाम रहे।
हिट विकेट हुए कुशल मेंडिस
सातवें ओवर में गुजरात को दूसरा झटका लगा। मिचेल सैंटनर की ओवर की दूसरी गेंद पर कुसल मेंडिस हिट विकेट हो गए। वे 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होते ही साई सुदर्शन के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी भी टूट गई। हालांकि इसी ओवर में साई सुदर्शन ने लगातार दो शानदार चौके लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की और एक छोर संभाले रखा।
GT paid Kusal Mendis good but MI paid him better.
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) May 30, 2025
-Dropped Multiple catches
-Hit his own wickets 😭 pic.twitter.com/eWkR70hAfU