Advertisment

GT ने खुद लिखी हार की स्क्रिप्‍ट, मेंडिस ने तोहफे में पेश किया अपना विकेट!

आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में मुम्‍बई इंडियंस ने शुक्रवार को गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हरा दिया। अब टीम 1 जून को पंजाब किंग्‍स के साथ क्‍वालीफायर 2 खेलेगी।

author-image
Suraj Kumar
GT, IPL 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में मुम्‍बई इंडियंस ने शुक्रवार को गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हरा दिया। अब टीम 1 जून को पंजाब किंग्‍स के साथ क्‍वालीफायर 2 खेलेगी। इस मैच में गुजरात टाइटंंस ने अपनी हार की स्क्रिप्‍ट खुद ही लिखी। टीम ने मैच में बेहद खराब फील्डिंग की, जिसका खामियाजा उन्‍हें भुगतना पड़ा। टीम ने सीजन में कुल 27 कैच ड्रॉप किए। 

ये खिलाड़ी बने गुजरात के विलेन 

Rohit is the first Indian to hit 300 sixes in IPL dainik bhaskar moments  and records | रोहित IPL में 300 सिक्स लगाने वाले पहले भारतीय: कोहली के बाद  7 हजार रन

जेराल्ड कूट्जी - मैच के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा को बड़ा जीवनदान मिला। प्रसिद्ध कृष्णा ने शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद फेंकी, जिस पर रोहित ने पुल शॉट खेला। गेंद सीधा डीप फाइन लेग पर खड़े जेराल्ड कूट्जी के पास गई। कैच बिल्कुल उनके हाथों में था, लेकिन उन्होंने आसान मौका छोड़ दिया। उस वक्त रोहित सिर्फ 3 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, और ये ड्रॉप कैच गुजरात के लिए महंगा साबित हुआ।

WATCH] IPL 2025: Kusal Mendis becomes first player to be dismissed hit  wicket in IPL Playoffs

Advertisment

कुसल मेंडिस- तीसरे ओवर में रोहित शर्मा को एक बार फिर जीवनदान मिला। इस बार गलती की विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने, जिन्होंने 12 रन पर उनका आसान कैच छोड़ दिया। मोहम्मद सिराज ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर गेंद फेंकी। रोहित ने क्रीज छोड़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की दिशा में चली गई। गेंद सीधा मेंडिस के दाहिने हाथ की ओर आई, लेकिन वो अपेक्षाकृत आसान कैच पकड़ने में नाकाम रहे।

हिट विकेट हुए कुशल मेंडिस 

सातवें ओवर में गुजरात को दूसरा झटका लगा। मिचेल सैंटनर की ओवर की दूसरी गेंद पर कुसल मेंडिस हिट विकेट हो गए। वे 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होते ही साई सुदर्शन के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी भी टूट गई। हालांकि इसी ओवर में साई सुदर्शन ने लगातार दो शानदार चौके लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की और एक छोर संभाले रखा।

Advertisment
Advertisment