Advertisment

इन महिला क्रिकेटर्स की हुई चांदी, BCCI ने सेन्‍ट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट में जोड़ा नाम

बीसीसीआई ने 16 सदस्‍यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। इस बार बोर्ड ने कुछ नए खिलाड़ियों का नाम जोड़ा है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को बाहर भी किया है।

author-image
Suraj Kumar
BCCI, Womens crickter
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।

बीसीसीआई ने 16 सदस्‍यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। इस बार के सेन्‍ट्रल  कॉन्‍ट्रेक्‍ट में युवा तेज गेंदबाज तितास साधु, मध्यम गति की ऑलराउंडर अरुंधति रेड्डी और अमनजोत कौर, विकेटकीपर-बल्लेबाज उमा छेत्री और ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल को ग्रेड सी में शामिल किया गया है। 

इन खिलाडि़यों को मिली ग्रेड A में जगह 

ग्रेड A में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना और टॉप ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 50 लाख रुपये के हाई वेतन के साथ ग्रेड ए की कैटगरी में अपना स्थान बरकरार रखा है।

अमनजोत कौर नहीं खेल पाई थी डब्‍लूपीएल 

नए खिलाड़ियों में, अमनजोत एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो डब्ल्यूपीएल के दूसरे और तीसरे सीजन के बीच अपनी पीठ में फ्रैक्चर के कारण भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाई हैं। अमनजोत को डब्ल्यूपीएल 2025 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया था। क्योंकि एमआई ने तीन वर्षों में अपना दूसरा खिताब जीता। 

राजेश्‍वरी गायकवाड ग्रेड बी से बाहर  

ग्रेड बी में बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को चयनकर्ताओं के पक्ष में न होने के बाद बाहर कर दिया गया है। चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के एकमात्र टेस्ट में आखिरी बार देखी गई पूजा वस्त्रकर ने सितंबर 2023 के बाद से कोई भी व्‍हाइट बॉल  मैच नहीं खेला है

Advertisment

ग्रेड बी के लिए 30 लाख रुपये का ब्रैकेट अब चार खिलाड़ियों तक कम कर दिया गया है: रेणुका ठाकुर, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स और शैफाली वर्मा, जो टी20 विश्व कप 2024 के बाद से राष्ट्रीय सेटअप से अनुपस्थित हैं। यूएई में टी20 विश्व कप के बाद से बाहर रहने के बावजूद, पूजा वस्त्रकर ने अपना ग्रेड सी अनुबंध बरकरार रखा है।

ये खिलाड़ी ग्रुप सी से चूके

ग्रुप सी का सेन्‍ट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट से चूकने वाले लोगों में मेघना सिंह, देविका वैद्य, एस मेघना, अंजलि सरवानी और हरलीन देओल शामिल हैं। 

2024-25 सीजन के लिए बीसीसीआई की सेन्‍ट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट लिस्‍ट 

ग्रेड ए: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा

ग्रेड बी: रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, शैफाली वर्मा

ग्रेड सी: यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकर

Advertisment
Advertisment
Advertisment