/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/Vr16L1DhmECsi24nfvzf.jpg)
चेन्नई ने मुम्बई के खिलाफ मैच जीतकर आईपीएल में जीत के साथ आगाज किया है। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम ने मुम्बई इंडियंस को 155 रन पर ही रोक दिया। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा स्पिनर नूर अहमद का। नूर अहमद ने इस मैच में 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
मुम्बई के इन बल्लेबाजों को भेजकर रचा इतिहास
नूर ने सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर को अपने जाल में फंसाया। नूर चेन्नई के ऐसे पहले बॉलर बन गए हैं जिन्होंने मुम्बई के खिलाफ 4 विकेट लिए हों। इस मामले में नूर ने रवींद्र जडेजा का पीछे छोड़ दिया है।
Spin to Win 🕸👌
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
Noor Ahmad is the Player of the Match for his excellent spell of 4/18 on his #CSK debut 🔝
Scorecard ▶ https://t.co/QlMj4G7kV0#TATAIPL | #CSKvMI | @ChennaiIPLpic.twitter.com/gA4fQ6arVT
नूर की स्पिन की जादूगरी
नूर अपनी गेंदबाजी में वैरिएशन लेकर आते हैं। उनकी गुगली को पढ़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे कठिन काम है। सूर्यकुमार यादव भी नूर की फिरकी में फंस गए। वे गेंद को समझ नहीं पाए और धोनी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया।
नूर के लिए ऑक्शन में लगी भारी होड़
नूर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए गुजरात जायंट्स और चेन्नई के बीच काफी समय तक बोली लगती रही। 2 करोड़ रुपये से शुरु हुई कीमत 10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इसके बाद गुजरात ने हाथ खेड़ कर लिए और नूर चेन्नई के पाले में आ गए।
नूर का आईपीएल करियर
नूर ने साल 2022 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। उन्हें गुजरात ने 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इसके बाद 2025 के आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई ने उन्हें खरीद लिया। आईपीएल 2023 में नूर अहमद ने 13 मैच खेले थे और 16 विकेट चटकाए थे। साल 2024 में उन्होंने 10 मैचों में 8 विकेट ली थी।