Advertisment

IPL विक्ट्री सेलिब्रेशन पर BCCI की सख्ती, 14 जून को मीटिंग में बनेगी गाइडलाइन

4 जून को बेंगलुरु में RCB के IPL विजय समारोह के दौरान भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद BCCI ने IPL के विक्ट्री सेलिब्रेशन पर गाइडलाइन बनाने का फैसला किया है। इस विषय पर 14 जून को BCCI की एपेक्स काउंसिल की ऑनलाइन मीटिंग होगी।

author-image
Suraj Kumar
ipl, bcci

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के बाद हुए हादसे को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब IPL में विक्ट्री सेलिब्रेशन के लिए गाइडलाइन जारी करने की तैयारी में है। 14 जून को होने वाली एपेक्स काउंसिल की ऑनलाइन मीटिंग में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

4 जून को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित सेलिब्रेशन कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस दर्दनाक घटना के बाद BCCI पर सुरक्षा और आयोजन के दिशा-निर्देश तय करने का दबाव बढ़ा है।

गाइडलाइन में शामिल हो सकते हैं ट्रॉफी सेलिब्रेशन के नए फॉर्मेट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, BCCI समारोह के सुरक्षित आयोजन के लिए नए विकल्पों पर विचार कर रहा है, ताकि दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और खेल भावना भी बरकरार रहे। BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने पुष्टि की है कि बोर्ड सभी फ्रेंचाइजियों के लिए एक गाइडलाइन जारी करेगा।

न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल भी तय होगा

इस मीटिंग में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 में प्रस्तावित वनडे और टी-20 सीरीज की तारीखों पर भी फैसला लिया जाएगा। न्यूजीलैंड टीम अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत में 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलेगी। इसके अलावा 2025-26 घरेलू सत्र की शुरुआत भी सितंबर में दिलीप ट्रॉफी से होने की संभावना है, जो इस बार भी इंटर-जोनल फॉर्मेट में खेली जाएगी।

‘बेंगलुरु भगदड़ केस’ में RCB के अधिकारी को मिली जमानत

Advertisment

घटना के बाद RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसाले को 6 जून को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। अब कर्नाटक हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी है। कोर्ट के आदेशानुसार, उन्हें अपना पासपोर्ट पुलिस के पास जमा कराना होगा।

सोसाले के साथ DNA एंटरटेनमेंट के सीनियर इवेंट मैनेजर किरण कुमार और वाइस प्रेसिडेंट सुनील मैथ्यू को भी गिरफ्तार किया गया था। तीनों को 12 जून को कोर्ट से जमानत मिली। सोसाले के वकील ने गिरफ्तारी प्रक्रिया पर आपत्ति जताई थी, जिसे कोर्ट ने संज्ञान में लिया।

हादसे में 11 लोगों की हुई थी मौत 

3 जून को RCB ने पंजाब किंग्स को IPL 2025 के फाइनल में 6 रन से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था। टीम की इस ऐतिहासिक जीत के जश्न में 4 जून को बेंगलुरु में एक सेलिब्रेशन आयोजित किया गया।

Advertisment

जब टीम के खिलाड़ी और अधिकारी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात कर रहे थे, तभी एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 33 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जो फिलहाल जारी है।

IPL BCCI
Advertisment
Advertisment