Advertisment

IPL Playoffs: कौन मारेगा प्‍लेऑफ की बाजी? CSK समेत इन टीमों पर मंडराया बाहर होने का खतरा

टूर्नामेंट में अब तक 40 से ज्‍यादा मैच खेले जा चुके हैं और सभी टीमों ने कम से कम 8 मैच खेल लिए हैं। प्‍लेऑफ के लिए तीन टीमों के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं।

author-image
Suraj Kumar
IPL Playoffs 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।आईपीएल2025 में प्‍लेऑफ की रेस अब दिलचस्‍प मोड पर है। टूर्नामेंट में अब तक 40 से ज्‍यादा मैच खेले जा चुके हैं और सभी टीमों ने कम से कम 8 मैच खेल लिए हैं। प्‍लेऑफ के लिए तीन टीमों के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं। इसमें गुजरात, दिल्‍ली और बेंगलुरु का नाम शामिल है। अंक तालिका में चेन्‍नई और हैदराबाद सबसे नीचे हैं। 25 अप्रैल को चेन्‍नई और हैदराबाद के मैच में एक टीम आईपीएल से बाहर हो जाएगी। मुम्‍बई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अविश्‍सनीय वापसी की है। टीम ने पिछले चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। हालांकि उसे प्‍लेऑफ में जाने के लिए अभी 6 अंकों की और जरुरत है। पोइंट टेबल में मुम्‍बई, लखनऊ और पंजाब के 10-10 अंक हैं। कोलकाता 8 मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में 7वे नम्‍बर पर है। राजस्‍थान रॉयल्‍स को प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 5 मैच जीतना जरुरी है। एक भी हार उसे प्‍लेऑफ से बाहर कर सकती है। IPL Playoffs 

प्लेऑफ क्वालिफिकेशन के नियम:

आईपीएल 2025 में 10 टीमें भाग ले रही हैं, और हर टीम 14-14 लीग मैच खेलेगी। लीग चरण की समाप्ति के बाद अंक तालिका की शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। जीत पर 2 अंक और बिना नतीजे वाले मैच पर 1 अंक मिलता है। यदि टीमें समान अंकों पर होती हैं, तो नेट रन रेट के आधार पर आगे का फैसला किया जाएगा।

ऐसे तय होंंगी प्‍लेऑफ की टीमें 

 क्वालिफायर 1: पहले और दूसरे स्थान की टीमों के बीच, विजेता सीधे फाइनल में जाएगा।

एलिमिनेटर: तीसरे और चौथे स्थान की टीमों के बीच, हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी।

Advertisment

क्वालिफायर 2: क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच मुकाबला।

फाइनल: क्वालिफायर 1 और 2 के विजेताओं के बीच खिताबी भिड़ंत।

प्लेऑफ का शेड्यूल:

क्वालिफायर 1: 20 मई 2025, हैदराबाद

एलिमिनेटर: 21 मई 2025, हैदराबाद

क्वालिफायर 2: 23 मई 2025, कोलकाता

फाइनल: 25 मई 2025, कोलकाता

क्या कहता है समीकरण?

प्लेऑफ की दौड़ में अभी कुछ भी तय नहीं है। कई टीमें लगभग एक जैसी स्थिति में हैं और नेट रन रेट की भूमिका बढ़ती जा रही है। ऐसे में आने वाले कुछ मुकाबले प्लेऑफ की तस्वीर साफ करेंगे। 

IPL Playoffs IPL
Advertisment
Advertisment