Advertisment

IPL 2025: प्‍लीज इम्‍प्रूव हिंदी कॉमेंट्री.....फैन ने दे दी कॉमेंटेटर्स को नसीहत

हिंदी कॉमेंट्री पर लम्‍बे समय से सवाल उठ रहे हैं। कई क्रिकेट प्रेमी इस दौर में होने वाली कॉमेंट्री से नाखुश हैं। हाल ही में एक फैन ने आईपीएल के दौरान होने वाली कॉमेंट्री को लेकर एक वीडियो शेयर नाराजगी जताई है।

author-image
Suraj Kumar
IPL Hindi Commentary
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।   

हिंदी कॉमेंट्री पर लम्‍बे समय से सवाल उठ रहे हैं। कई क्रिकेट प्रेमी इस दौर में होने वाली कॉमेंट्री से नाखुश हैं। हाल ही में एक फैन ने आईपीएल के दौरान होने वाली कॉमेंट्री पर नाराजगी जताई है। फैन ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। 

फैन ने कहा, 'क्‍या चल रहा है ये'

फैंस ने वीडियो में कहा कि 'अब गेम के बारे में सीखने को कुछ भी नहीं मिलता है। आज की तारीख में हिंदी कमेंट्री में या तो शेरों-शायरी होती हैं या फिर पुराने किस्से सुनाए जाते हैं। अभी मैं अपनी मम्मी के साथ मैच देख रहा था, RCB बनाम KKR वाला.. उसमें एक कमेंटेटर बोलते हैं, 'गुरु गेंद ऐसी जगह लगी है कि हड्डी नहीं टूटेगी। क्या है ये? चैंपियंस ट्रॉफी का मैच चल रहा है.. टॉम लाथम बैटिंग कर रहे हैं और रवींद्र जडेजा बॉलिंग कर रहे हैं। कमेंट्री चल रही है कि अगर न्यूजीलैंड के पास टॉम (लाथम) है, तो हमारे पास जेरी (जडेजा) है। टॉम जब-जब भागते हैं तो जेरी उनको पकड़ लेते हैं' 

हरभजन सिंह ने कहा, 'धन्‍यवाद'

वायरल वीडियो पर हरभजन सिंह के पास पहुंचा तो उन्‍होंने इस पर कमेंट करते हुए कहा, ' इनपुट के लिए धन्‍यवाद, हम इस काम करेंगे' 

ये खिलाड़ी हैं IPL के कॉमेंट्री पेनल में शामिल 

Advertisment

इस बार के आईपीएल कॉमेंट्री पेनल में हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, संजय मांजरेकर, संजय बांगर, वरुण आरोन, सुनील गावस्कर, अजय जड़ेजा, जतिन सप्रू, अनंत त्यागी, सबा करीम, दीप दासगुप्ता, आकाश चोपड़ा शामिल हैं। 

Advertisment
Advertisment