Advertisment

LSG vs SRH : जीत की खोज में लखनऊ की टीम , हैदराबाद से आज होगा मुकाबला

आईपीएल 2025 के 7वे मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिडंत होगी। ये मैच हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

author-image
Suraj Kumar
Surisers Hyderabad
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। 

आईपीएल2025 के 7वे मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिडंत होगी। ये मैच हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। हैदराबाद अपना पिछला मैच जीत चुकी है जबकि लखनऊ जीत की तलाश में रहेगी। 

हैदराबाद की तिकड़ी से रहना होगा लखनऊ को सावधान 

लखनऊ के लिए हैदराबाद के अभिषेक शर्मा, ट्रेविड हेड और ईशान किशन को संभालना बड़ी चुनौती होगी। हैदराबाद मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। ईशान ने पिछले मैच से अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं। इसके बाद मिडल ऑर्डर में क्‍लासेन नाम का भी तूफान उठता है। जिससे हर टीम खौफ खाती है। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इन खिलाड़ियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रन बना दिए थे।

SRH, IPL

लखनऊ को जीत की तलाश, पंत पर रहेंगी निगाहें 

लखनऊ इस मैच को जीतकर पोइंट टेबल में दो अंक लेना चाहेगी। टीम ने पिछला मैच दिल्‍ली के खिलाफ खेला था, जिसको डीसी ने 3 गेंद शेष रहते 1 विकेट से अपने नाम कर लिया था। मिशेल मार्च और निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में नजर हैं। पिछले मैच में 0 पर आउट होने वाले पंत पर सबकी निगाहें होंगी। 

हेड टू हेड मुकाबले

Advertisment

अगर आंकड़ो की बात करें तो लखनऊ की टीम का पलडा भारी नजर आता है। दोनों टीमों ने अभी तक 4 बार एक दूसरे का आमना-सामना किया है। जिसमें 3 बार लखनऊ ने बाजी मारी है जबकि 1 मैच में हैदराबाद को जीत मिली है। 

दोनों टीमों की पॉसिबल प्‍लेइंग इलेवन 

सनराइजर्स हैदराबाद - अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा।

लखनऊ सुपर जायंट्स - मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह।

Advertisment
Advertisment