Advertisment

IPL 2025: खिलाड़ियों के साथ अंपायर भी हो जाते हैं मालामाल, जानें कितनी मिलती है सैलरी ?

फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के लिए तगड़ा पैसा खर्च करती हैं। खिलाड़ियों के साथ- साथ एक और सवाल जहन में उभरता है कि आईपीएल में अंपायर को कितनी सैलरी मिलती है। 

author-image
Suraj Kumar
IPl Umpire
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन, स्‍पोर्ट्स। 

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। इसमें खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात होती है। फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के लिए तगड़ा पैसा खर्च करती हैं। खिलाड़ियों के साथ- साथ एक और सवाल जहन में उभरता है कि आईपीएल में अंपायर को कितनी सैलरी मिलती है। 

मैदान में अंपायर का रोल होता है अहम

आईपीएल में ये बात सभी को मालूम होती है कि कौनसे खिलाड़ी क‍ितने रुपये में खरीदा गया है। लेकिन अंपायर के बारे में कम ही लोगों को पता होता है। मैदान पर मैच का अंपायर के इशारे पर ही टिका होता है। उसकी एक उंगली से किसी टीम और खिलाड़ी की किस्‍मत को पलट सकती है।

इतनी होती है आईपीएल में अंपायर की फीस 

क्रिकेट के किसी भी मैच में तीन अंपायर होते हैं। दो ग्राउंड अंपायर और एक टीवी अंपायर। फील्‍ड अंपायर हमेशा मैदान ही मौजूद रहते हैं जबकि टीवी अंपायर कैमरे को देखकर फैसला देता है। फील्ड अंपायरों को लीग मैच के लिए 4 हजार डॉलर मिलते हैं। यह राशि करीब 3 लाख 46 हजार रुपये हो गई। आईपीएल में कुल 70 लीग राउंड के मुकाबले खेले जाते हैं। प्लेऑफ मैच में अंपायरिंग करने के लिए उन्हें और भी ज्यादा पैसे मिलते हैं। प्लेऑफ के हर मैच के लिए अंपायरों को 6 हजार डॉलर मिलते हैं। यह राशि करीब 5 लाख 20 हजार रुपये होती है।

फाइनल मैच में मिलते हैं अधिक रुपये

फाइनल मुकाबला खिलाडि़यों और अंपायर्स दोनों के लिए ही हमेशा कठिन होता है। इसलिए इन मैच में उनकी फीस भी उसी तरह की होती है। फाइनल मैच के लिए अंपायरों को 8 हजार डॉलर यानी करीब 6 लाख 94 हजार रुपये मिलते हैं। इसके अलावा बीसीसीआई अंपायर्स की होटल में रहने और खाने का भी पूरा प्रबंध करता है।   

Advertisment
Advertisment