/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/vvglwZisyc1cXNudx3SP.jpg)
बेंगलुरु, वाईबीएन स्पोर्ट्स।आईपीएल( IPL) 2025 की विजेता बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का बुधवार को बेंगलुरु में जोरदार स्वागत किया गया। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद ट्रॉफी जीतकर लौटी टीम के स्वागत के लिए शहर के हजारों फैंस एयरपोर्ट से लेकर विधान सौध तक उमड़ पड़े। हालांकि, इस ऐतिहासिक जीत के बाद भी टीम को खुले वाहन (ओपन बस) में विजय परेड निकालने की अनुमति नहीं मिली है।
सड़कों पर भारी भीड़, प्रशासन को करनी पड़ी मशक्कत
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक जाम और भीड़ नियंत्रण की आशंका को देखते हुए ओपन बस परेड की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मंगलवार रात आरसीबी की जीत के बाद शहर की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिसे संभालने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसी वजह से सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया।
आरसीबी के नारों से गूंज उठा एयरपोर्ट
बुधवार दोपहर जब आरसीबी की टीम बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंची, तो वहां पहले से ही हजारों फैंस मौजूद थे। खिलाड़ियों के बाहर आते ही 'आरसीबी...आरसीबी' के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। एयरपोर्ट से टीम विधान सौध के लिए रवाना हुई, जहां मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिलने का कार्यक्रम तय था। रास्ते में भी फैंस सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर टीम को चियर करते नजर आए।
WHAT A WELCOME FOR RCB IN BENGALURU. pic.twitter.com/8KFfcxiWj4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 4, 2025
इस बीच, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि "विधान सौध से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम तक खुली बस में परेड की अनुमति नहीं दी गई है। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है और बारिश की आशंका भी बनी हुई है।"
हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, आरसीबी की ओपन बस स्टेडियम के पास तैयार खड़ी है और अगर मुख्यमंत्री विशेष अनुमति देते हैं, तो परेड को हरी झंडी मिल सकती है। लेकिन सुरक्षा और मौसम को देखते हुए प्रशासन बेहद सतर्क है। फिलहाल, बेंगलुरु वासी अपनी चहेती टीम की ऐतिहासिक जीत का जश्न अलग-अलग जगहों पर मना रहे हैं, और सोशल मीडिया पर #RCBChampion2025 ट्रेंड कर रहा है।