Advertisment

RCB इतिहास की वो टीम, जो कागजों में शेर-मैदान पर ढेर, न्यूनतम स्कोर का बनाया था रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू पहले सीजन से ही ऐसी टीमों में शुमार रही, जिसे आईपीएल के हर सीजन में सबसे विस्फोटक टीम माना गया, लेकिन शुरुआती फिस्फोटक बल्लेबाजी के बाद टीम के नीचे के खिलाड़ी कई मौके पर टीम के टैंपों को बरकरार नहीं रख पाए।

author-image
Vibhoo Mishra
एडिट
IPL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स डेस्क।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सीजन -18 का आगाज शनिवार को हो गया है। कोलकाता के इंडेन गार्डन मैदान पर कोलकाता नाइड रायडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के बीच खेले गए इस मुकाबले में RCB ने अपने चिर परिचित अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि इस मैच के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों को 23 अप्रैल 2017 का वह मैच याद आ गया, जिसमें KKR के खिलाफ RCB लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 49 रनों पर ढेर हो गई थी। यह आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूनतम स्कोर पर आऊट होने का रिकॉर्ड है । 

कोहली-सॉल्ट की फिस्फोटक शुरुआत

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू पहले सीजन से ही ऐसी टीमों में शुमार रही, जिसे आईपीएल के हर सीजन में सबसे विस्फोटक टीम माना गया, लेकिन शुरुआती फिस्फोटक बल्लेबाजी के बाद टीम के नीचे के खिलाड़ी कई मौके पर टीम के टैंपों को बरकरार नहीं रख पाए। बहरहाल, आईपीएल 18 के इस सीजन की शुरुआत भी RCB ने उसी विस्फोटक बल्लेबाजी के तौर पर की। RCB ने शरुआती 6 ओवर में ही छक्के - चौकों की बरसात करते हुए 80 रन ठोक डाले। कोहली ने इस मैच में नाबाद 59 और सॉल्ट ने 56 रन बनाए।

रन मशीन किंग कोहली

आईपीएल के इतिहास में रन मशीन किंग कोहली ऐसे अकेले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 8000 रन बनाए हैं । आज के मैच के जोड़ दें तो कोहली ने अब तक 8 शतक और 56 अर्धशतक लगाए हैं। इतना ही नहीं रन मशीन कोहली एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं। 2016 में उन्होंने एक सीजन में 973 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 253 मैच खेले हैं , जिसमें उन्होंने 38.67 के औसत से 8063 रन बनाए हैं। 

old

गेल की 175 रनों की विस्फोटक पारी

Advertisment

वो आरसीबी के बल्लेबाज क्रिस गेल ही थे, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एक मुकाबले में आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी और विस्फोटक पारी खेली। क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 175 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे। आईपीएल के इतिहास में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया ये निजी सबसे बड़ा स्कोर है।

IPL की सबसे चहेती टीम

अगर आईपीएल की किसी एक ऐसी टीम का नाम लिया जाए, जो सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीम है तो वह टीम है RCB। अकेले इंस्टा पर ही आरसीबी के 17 मिलियन फॉलोवर्स हैं। टीम में हमेशा से रहे स्टार खिलाड़ियों के चलते भी इस टीम के प्रशंसकों की संख्या सबसे ज्यादा नजर आई है। 

pic

कुछ ऐसा रहा है सफरनामा

Advertisment

स्टार खिलाड़ियों से भरी इस टीम में हमेशा से उथल पुथल मची रही है। दिग्गजों से भरी इस टीम में कई बार तो लीग स्तर पर ही काफी खराब प्रदर्शन देखा गया। हालांकि 18 सीजन में से तीन बार ऐसे भी मौके आए, जब वह कप उठाने के बहुत करीब थी लेकिन तीनों ही बार उनके हिस्से हार आई। पहली बार 2009 में उन्हें फाइनल में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मैदान पर उतरना पड़ा, जिसमें उन्हें हार मिली। दूसरी बार 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ और तीसरी बार वर्ष 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को हराकर खिताब अपने नाम किया।

ipl 18

आरसीबी में रहे हैं ये विस्फोटक बल्लेबाज

आईपीएल के इतिहास में आरसीबी अकेली ऐसी टीम है जो हर सीजन कागजों में शेर लेकिन मैदान पर ढेर नजर आई है । अगर आईपीएल के पहले सीजन से अब तक की बात करें तो विश्व क्रिकेट के कई विस्फोटक बल्लेबाज आरसीबी का हिस्सा रहे हैं । मसलन - क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, फेफ डुप्लेसी, दिनेश कार्तिक, जैक कैलिस, रॉबिन उत्थपा, दिलशान, युवराज सिंह, वॉटसन, ट्रेविस हैड, हैनरी क्लासेन, एनोर फिंच, सरफराज खान, रॉस टेलर, मैक्सवेल।

airtel sim ipl ipl 2025 best team drs ipl 2025 ipl 2010 ipl 2022 IPL 2025 ipl 2024
Advertisment
Advertisment