Advertisment

KKR vs RR: कोलकाता ने राजस्‍थान को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया

आईपीएल 2025 के 53वे मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को एक रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ के ही कोलकाता ने प्‍लेऑफ में जाने की उम्‍मीदों को जिंदा रखा है।

author-image
Suraj Kumar
KKR vs RR, IPL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स।आईपीएल 2025 के 53वे मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को एक रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ के ही कोलकाता ने प्‍लेऑफ में जाने की उम्‍मीदों को जिंदा रखा है। कोलकाता ने अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 20 विकेट में 7 विकेट पर 205 रन बना सकी। टीम को जीत के लिए आखिरी बॉल पर 3 रनों की जरूरत थी, लेकिन शुभम दुबे 2 रन ही बना सके। 

रियान पराग ने खेली 95 रनों की पारी 

राजस्थान की ओर से कप्तान रियान पराग ने 45 बॉल पर 95 रन बनाए। उन्होंने लगातार 6 बॉल पर 6 छक्के लगाए। रियान ने मोइन अली के ओवर में 5 और वरुण चक्रवर्ती के ओवर में छठा छक्का लगाया। वे IPL इतिहास में लगातार 6 बॉल पर 6 छक्के लगाने वाले पहले बैटर बने। पराग के अलावा, यशस्वी जायसवाल ने 34, शिमरोन हेटमायर ने 29 रन और शुभम दुबे ने नाबाद 25 रन बनाए। मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले।

कोलकाता के हुए 11 अंक 

KKR से आंद्रे रसेल 25 बॉल पर 57 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके मारे। रिंकू सिंह 6 बॉल पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा, अंगकृष रघुवंशी ने 44, रहमनुल्लाह गुरबाज ने 35 और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 30 रन का योगदान दिया। जोफ्रा आर्चर, युद्धवीर सिंह, महीश तीक्षणा और कप्तान रियान पराग को एक-एक विकेट मिला।

दोनों टीमें की प्‍लेइंग इलेवन 

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा।

इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा।

Advertisment

राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल सिंह राठौर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह चरक और आकाश मधवाल।

इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे।

Advertisment
Advertisment