लखनऊ, वाईबीएन नेटवर्क।
मारक्रम (31 बॉल में 58 रन) और निकोलस पूरन (34 बॉल में 61 रन) के दम पर लखनऊ ने आईपीएल के 26वे मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया है। यह लखनऊ सुपर जायंट्स की लगातार तीसरी जीत है। इसके साथ ही टीम पोइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले इकाना स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबजी करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 56 रन और शुभमन गिल ने 60 रनों की पारी खेली। लखनऊ की तरफ से ठाकुर और विश्नोई को 2-2 विकेट मिले।
पूरन ने 23 गेंदों में जमाई फिफ्टी
शानदार लय में चल रहे निकोलस पूरन ने फिर एक बार गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए। उन्होंने मात्र 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने एक चौका और 7 छक्के लगाया। इसके साथ उनके इस आईपीएल सीजन में 349 रन पूरे हो गए हैं। वे रनों के मामले में टॉप पर बने हुए हैं। निकोलस पूरन ने 8 बार 25 से कम गेंदों में अर्धशतक लगाया है। डेविड वार्नर ने सबसे अधिक 9 बार 25 से कम गेंदों में अर्धशतक लगाया है।
साई सुदर्शन का चौथा अर्धशतक
साई सुदर्शन ने आईपीएल सीजन का चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 73 गेंदों में 120 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद टीम की तरफ से कोई भी बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। सुदर्शन 56 रन बनाकर रवि विश्नोई का शिकार बने। गुजरात ने लगातार 4 जीत के बाद यह मैच हार गई। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 जबकि राशिद खान और सुंदर ने 1-1 विकेट लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई
इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ