/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/ti6aYIymiJgVLXrq7tUK.jpg)
PBKS Shrayas Ayer
अहमदाबाद, वाईबीएन स्पोर्ट्स।मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला बारिश की वजह से देरी से शुरु हुआ। कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने क्वालिफायर-2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 203 रन बनाए थे, जवाब में पंजाब ने श्रेयस की दमदार अर्धशतकीय पारी की मदद से 19 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाकर जीत दर्ज की। अब मंगलवार को फाइनल में पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।
पंजाब किंग्स ने गेंदबाजी का फैसला किया
टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने गेंदबाजी का फैसला किया था। बारिश के कारण दो घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुए मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने छह विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों पर 87 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/zU93bFv3Vwr1KK88VhjY.jpg)
वढेरा अर्धशतक से चूके
मुंबई इंडियंस को नेहाल वढेरा के रूप में बड़ी सफलता मिली है जो अर्धशतक से चूक गए हैं। वढेरा और कप्तान श्रेयस के बीच चौथे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 84 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब को मुश्किल से उबारा। ट्रेंट बोल्ट ने 13 रन के स्कोर पर वढेरा को जीवनदान दिया था, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। हालांकि, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरे अश्विनी कुमार ने वढेरा को आउट कर मुंबई को राहत की सांस दिलाई। वढेरा 29 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/7QdzSOsPqLTJTOcLLYeF.jpg)
इंग्लिस ने रिव्यू लिया जो असफल रहा
पंजाब ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है। हार्दिक पांड्या ने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर पांड्या को आउट किया। उनका कैच विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने लपका। इंग्लिस ने रिव्यू लिया जो असफल रहा। प्रियांश आर्या पवेलियन लौट गए हैं। उनको आउट किया अश्वनी कुमार ने। छठे ओवर की पहली ही गेंद पर अश्वनी ने प्रियांश को पांड्या के हाथों कैच करा दिया। पंजाब ने अपना पहला विकेट खो दिया है। प्रभसिमरन सिंह आउट हो गए हैं। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बोल्ट ने उनका रीस टॉपली के हाथों आउट कराया।
रोहित शर्मा का बल्ला इस मैच में नहीं चला
एलमिनिटेर में 81 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले रोहित शर्मा का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह सात गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए। जॉनी बेयरेस्टो ने 24 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। इसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में 44 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल थे। सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 72 रन की अहम साझेदारी निभाई। तिलक वर्मा भी 29 गेंद पर दो छक्के और दो चौके की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/BLVRzc0CPbaHRAfqrF7L.jpg)
हार्दिक पांड्या की विस्फोटक पारी
मुंबई को कप्तान हार्दिक पांड्या से आखिरी ओवरों में बड़ी और विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 13 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नमन धीर ने 18 गेंद पर सात चौके की मदद से 37 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसकी बदौलत मुंबई 203 के स्कोर तक पहुंच सकी। बारिश की वजह से मैच निर्धारित समय 7:30 से सवा दो घंटे की देरी से शुरू हुआ। हालांकि, देरी के बावजूद ओवरों की संख्या में कोई कटौती नहीं की गई। : IPL | hardik pandya in ipl | bumrah comeback in IPL 2025 | PBKS Qualifier-2 | PBKS
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/k8NAFTUwn5aGQLaVdSK7.jpg)
पंजाब किंग्स ने रोहित शर्मा का विकेट लेकर शुरुआत अच्छी की
टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने रोहित शर्मा का विकेट लेकर शुरुआत अच्छी की थी। लेकिन, इसके बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों पर पंजाब किंग्स के गेंदबाज नियंत्रण नहीं लगा सके। मुंबई के बल्लेबाजों ने छोटी लेकिन विस्फोटक पारियां खेलीं और लगातार रनरेट 10 के आसपास बनाए रखा। अर्शदीप सिंह सबसे महंगे रहे। उन्होंने चार ओवर में 44 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले सके। काइल जैमिसन ने चार ओवर में 30 रन देकर एक, चहल ने चार ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया। ओमरजाई ने चार ओवर में 43 रन देकर दो विकेट लिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/Rbl0VhlqPUygRpEvBBgO.jpg)
पंजाब किंग्स v/s मुंबई इंडियंस स्कोर
मुंबई इंडियंस :रोहित शर्मा का विशाख बो स्टोइनिस 8 जॉनी बेयरस्टो का इंगलिस बो विशाख 38 तिलक वर्मा का आर्य बो जैमीसन 44 सूर्यकुमार यादव का वढेरा बो चहल 44 हार्दिक पंड्या का इंगलिस बो उमरजइ 15 नमन धीर का स्टोइनिस बो उमरजइ 37 राज बावा नाबाद 8 मिचेल सेंटनेर नाबाद 0 अतिरिक्त : नौ रन योग : 20 ओवर में छह विकेट पर 203 रन विकेट पतन : 1-19 , 2-70 , 3-142 , 4-142 , 5-180, 6-197
गेंदबाजी : अर्शदीप 4 0 44 0 स्टोइनिस 1 0 14 1 उमरजइ 4 0 43 2 विशाख 3 0 30 1 चहल 4 0 39 1 जैमीसन 4 0 30 1