/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/WxRRqbbzPcoTnfpV8mcB.jpg)
Mumbai vs Punjab Match
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला आज शाम 7:30 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। इस मुकाबले की विजेता टीम 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ फाइनल में भिड़ेगी, जिसने क्वालिफायर-1 जीतकर पहले ही फाइनल का टिकट कटा लिया है।
प्लेऑफ में पहली बार आमने-सामने होंगे MI और PBKS
मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई है। वहीं पंजाब किंग्स को क्वालिफायर-1 में बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा था। दिलचस्प बात यह है कि यह पहला मौका है जब दोनों टीमें प्लेऑफ में आमने-सामने होंगी। हालांकि, इस सीजन में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला होगा। पहले मैच में पंजाब ने मुंबई को 7 विकेट से शिकस्त दी थी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 33 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 17 मैच मुंबई ने और 16 पंजाब ने जीते हैं। अहमदाबाद के इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार और रोहित पर नजरें
इस सीजन मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 15 मैचों में 673 रन बनाए हैं और किसी भी टी20 लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा 25+ स्कोर (15 बार) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
ओपनर रोहित शर्मा ने पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ दमदार 81 रनों की पारी खेली और साथ ही आईपीएल में अपने 300 छक्के भी पूरे किए।
गेंदबाजी में मुंबई को ट्रेंट बोल्ट से शुरुआती ओवर्स में विकेट की उम्मीद होगी। उन्होंने अब तक 21 विकेट झटके हैं। उनके साथ जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर मुंबई की बॉलिंग को मजबूती दे रहे हैं।
पंजाब किंग्स: श्रेयस और प्रभसिमरन पर बड़ी जिम्मेदारी
कप्तान श्रेयस अय्यर से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। पिछले मैच में वे सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए थे, जिससे टीम को होम ग्राउंड पर हार झेलनी पड़ी थी।
ओपनर प्रभसिमरन सिंह इस सीजन में पंजाब के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए हैं। उन्होंने 167.83 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए हैं। उनके साथ प्रियांश आर्या भी टीम की बल्लेबाजी को मजबूती दे सकते हैं।
बॉलिंग डिपार्टमेंट में लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने 15 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। साथ ही अजमतुल्लाह ओमरजई से टीम को पावरप्ले में विकेट की उम्मीद है। अच्छी खबर ये है कि युजवेंद्र चहल चोट से उबरकर इस मुकाबले में वापसी कर सकते हैं।
पिच रिपोर्ट: बल्लेबाजों के लिए मददगार, स्पिनर्स को भी मिलेगा साथ
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाज़ों को मदद करती है, लेकिन बीच के ओवर्स में स्पिनर्स को भी टर्न और ग्रिप मिलती है। यहां 200 से ऊपर का स्कोर एक मजबूत टोटल माना जाता है। इस मैदान पर अब तक 42 IPL मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले और दूसरे बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों को समान रूप से 21-21 जीत मिली हैं।
इस मैदान पर 243/5 अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा है, जो इसी सीजन पंजाब ने गुजरात के खिलाफ बनाया था।
पॉसिबल प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, प्रवीण दुबे, काइल जैमीसन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट सब: मुशीर खान
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, राज बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन।
इम्पैक्ट सब: अश्वनि कुमार
10:01 AM