/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/97uq1gfddVD1kzBRWDX8.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मुम्बई इंडियंस के लगभग हर मैच में अंबानी परिवार स्टेडियम में मौजूद रहता है। अंबानी परिवार इस समय अपने सोफे को लेकर चर्चाओं में है। सोशल मीडिया पर एक सवाल तैर रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि अंबानी परिवार को स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों दिया जाता है? दरअसल मैच में आपने सभी ने देखा होगा कि नीता अम्बानी का सोफा रोप के रहता है। जबकि अन्य ऑनर्स वीआईपी बॉक्स में मौजूद रहते हैं।
सोशल मीडिया यूजर कर रहे कमेंट
Look how other team owners sit and how a special sofa for Ambanis is arranged in every stadium.
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) June 2, 2025
That is why seeing MI cry was so satisfying yesterday.
Thank you Iyer for humbling them. 🔥#MIvsPBKSpic.twitter.com/RhafkchN6G
Why the fk BCCI arrange Sofa for Ambanis near the ropes. When all other owners sit in VIP stands. pic.twitter.com/Rv3B5Ehn5E
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) May 26, 2025
अंबानी परिवार को क्यों मिलता है सोफा ?
यूट्यूबर AB क्रिकइन्फो ने भी एक अजीब सावल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा है कि ”जब सारी टीम के मालिक स्टैंड में बैठते हैं, तो अंबानी के लिए अलग से सोफा क्यों लगता है? वो गलत है और अगर सवाल उठाना है तो ये वाला उठाओ।”
एलिमिनेटर में पंजाब ने मुम्बई को 5 विकेट से हराया
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला बारिश की वजह से देरी से शुरु हुआ। कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने क्वालिफायर-2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 203 रन बनाए थे, जवाब में पंजाब ने श्रेयस की दमदार अर्धशतकीय पारी की मदद से 19 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाकर जीत दर्ज की। अब मंगलवार को फाइनल में पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।
IPL