Advertisment

Rajasthan Royals के पूर्व मालिक Raj kundra ने स्थगित की प्रेस कॉन्फ्रेंस , दस्तावेजी खुलासे पर सस्पेंस बरकरार

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व सह-संस्थापक राज कुंद्रा ने सोमवार को प्रस्तावित अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं और नीतिगत उल्लंघनों के दस्तावेज व साक्ष्य पेश करने के लिए बुलाई गई थी।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
RR, raj kundra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ( rr) के पूर्व सह-संस्थापक राज कुंद्रा ने सोमवार को होने वाली अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी है। राजस्थान रॉयल्स के एक प्रमुख प्रमोटर से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं और उल्लंघनों से संबंधित दस्तावेज तथा साक्ष्य का खुलासा करने के लिए यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी। 

''मैं न तो किसी से डर सकता हूं'' 

राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया, “मैं न तो किसी से डर सकता हूं और न ही चुप रह सकता हूं। सच्चाई सामने आएगी। खेल को ‘जेंटलमैन’ का खेल कहा जा सकता है, लेकिन पर्दे के पीछे यह कुछ और ही है। हाल के घटनाक्रमों के कारण, प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करना सही नहीं हो सकता, इसलिए स्थगित कर दी गई है, लेकिन यह अभी खत्म नहीं हुआ है। सत्य की जीत होगी।”

फ्रेंचाइजी के अधिकारी पर लगाए आरोप 

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के पूर्व सह-संस्थापक राज कुंद्रा ने फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए हैं। राज कुंद्रा ने हाल ही में पोस्ट जारी कर बताया था कि वह राजस्थान के अधिकारी के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के दस्तावेज जारी करेंगे। कुंद्रा ने बताया था कि इस मामले को लेकर वह 2 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हालांकि, इसे अब उन्होंने स्थगित कर दिया है।

सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्‍ट 

राज कुंद्रा ने पोस्ट में लिखा था, "मैं जल्द ही गंभीर वित्तीय कदाचार, धन शोधन और राजस्थान रॉयल्स के एक प्रमुख प्रमोटर से जुड़े छिपे हुए लेन-देन को उजागर करने वाले दस्तावेजी सबूत जारी करूंगा। इसमें फ्रेंचाइजी के बाकी प्रमोटर्स और पात्रताओं का जानबूझकर दमन, धोखाधड़ी शामिल है। सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।" बता दें, राज कुंद्रा ने 'कर्मा बोल' लिखी एक फोटो भी शेयर की, जिसे उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को टैग किया।

Advertisment

जानकारी के अनुसार, साल 2009 में राज कुंद्रा और उनकी पत्नी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने राजस्थान रॉयल्स में 10 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी खरीदी थी।

rr
Advertisment
Advertisment