Advertisment

KKR vs RR : रियान पराग ने IPL में बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्‍लेबाज बने

कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच में रियान राजस्‍थान के कप्‍तान रियान पराग ने ऐसा  रिकॉर्ड कायम किया है, जो आईपीएल के इतिहास में अब तक नहीं बना।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
Riyan parag vs KKR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। रविवार रात खेले गए आईपीएल 2025 के 53वे मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स( rr ) को एक रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में रियान राजस्‍थान के कप्‍तान रियान पराग ने ऐसा  रिकॉर्ड कायम किया है, जो आईपीएल के इतिहास में अब तक नहीं बना। वे आईपीएल में 6 गेंदों में 6 छक्‍के लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। हालांकि वे युवराज सिंह को रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। पराग द्वारा लगातार 6 छक्के लगाने के बाद भी वो युवराज सिंह के उस क्लब में जगह नहीं बना सके, जिनके नाम लगातार छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि पराग ने एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के नहीं लगाए। 

Advertisment

मोईन अली को रियान पराग ने जड़े 5 छक्‍के 

दरअसल 13वें ओवर में मोईन अली के ओवर में वो दूसरी गेंद पर स्ट्राइक पर आए और फिर लगातार 5 छक्के लगाए। ओवर की पहली गेंद शिमरन हेटमायर ने खेली, जिसमें उन्होंने एक रन लिया। फिर 14वें ओवर की पहली गेंद पर भी हेटमायर ने सिंगल लिया। इसके बाद रियान पराग ने दूसरी गेंद पर छक्का मारा। इस तरह उन्होंने लगातार 6 छक्के तो लगाए लेकिन एक ओवर में नहीं। 

Advertisment

ये बल्‍लेबाज भी लगा चुके हैं एक ओवर में पांच छक्‍के 

क्रिस गेल (बाएं हाथ के बल्लेबाज) Vs राहुल शर्मा (2012)
राहुल तेवतिया (बाएं हाथ के बल्लेबाज) Vs शेल्डन कॉटरेल (2020)
रवींद्र जडेजा (बाएं हाथ के बल्लेबाज) Vs हर्षल पटेल (2021)
रिंकू सिंह (बाएं हाथ के बल्लेबाज) Vs यश दयाल (2023)
रियान पराग  (बाएं हाथ के बल्लेबाज)Vs मोईन अली (2025)

कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया 

Advertisment

मैच की बात करें तो इस हाई स्कोरिंग मैच में राजस्थान की टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन चाहिए थे, लेकिन वह एक रन ही बना सकी और केकेआर(kkr) ने एक रन से रोमांचक जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी उम्मीद बरकरार रखी है। और अब यहां से केकेआर अपने हर मैच जीतने की कोशिश करेगी। 

IPL KKR rr
Advertisment
Advertisment