Advertisment

2026 में भी खेलते नजर आएंगे Dhoni ! जिगरी दोस्‍त ने बताई रिटायरमेंट की तारीख

ऐसा माना जा रहा था कि चेन्‍नई के खराब प्रदर्शन के बाद धोनी संन्‍यास की घोषणा कर देंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। धोनी के जिगरी यार ने उनके रिटायमेंट की तारीख की घोषणा कर दी है। 

author-image
Suraj Kumar
Dhoni retitement
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन स्‍पोर्ट्स। आईपीएल (IPL) के शुरुआत से ही धोनी(dhoni) का रिटायरमेंट ट्रेंडिंग टॉपिक्‍स में एक रहा है। महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन भी इस सीजन कुछ खास नहीं रहा। इसके अलावा वे इंजरी से भी जूझते नजर आए। ऋतुराज गायकवाड़ के बाद धोनी ने ही टीम की कमान संभाली, हालांकि वो भी टीम को पार नहीं लगा पाए। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (csk) इस सीजन 9 में से केवल 2 मैच ही जीत पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ऐसा माना जा रहा था कि चेन्‍नई के खराब प्रदर्शन के बाद धोनी संन्‍यास की घोषणा कर देंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। धोनी के जिगरी यार ने उनके रिटायमेंट की तारीख की घोषणा कर दी है। 

Advertisment

सुरेश रैना ने धोनी के रिटायमेंट को लेकर की भविष्‍यवाणी|dhoni retirement|

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने एमएस धोनो के आईपीएल से संन्यास लेने की अटकलों के बीच यह बताया है कि धोनी अगले सीजन आईपीएल में हिस्सा लेंगे या नहीं। इस बीच जब सुरेश रैना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कर दिया है कि एमएस धोनी अगले साल भी कहीं नहीं जा रहे। 2026 तक वह आईपीएल खेलेंगे, यही सीजन उनका अंतिम सीजन होगा इस बात की पूरी संभावना है। सुरेश रैना के इस बयान के बाद क्रिकेट फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर दी हैं। इनमें कुछ फैंस ऐसे हैं जो इस बात से बेहद खुश हैं कि धोनी एक और सीजन आईपीएल खेलते दिखेंगे, जबकि कई फैंस ऐसे भी हैं जो इस बात से बिल्कुल नाखुश हैं।

लगातार दूसरी साल प्‍लेऑफ में जगह नहीं बना पाई सीएसके 

Advertisment

धोनी के कई फैंस का मानना है कि अगले सीजन भी चेन्नई सुपर किंग्स का हाल वैसा ही रहने वाला है जैसा इस सीजन देखने को मिला है। धोनी की वजह से फिर टीम कमजोर दिखेगी और दयनीय प्रदर्शन करेगी, इस बार की ही तरह टीम जीते हुए मैच भी गंवा देगी। बताते चलें कि आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब चेन्नई की टीम लगातार 2 सीजन प्लेऑफ्स में जाने में नाकामयाब रही हो।  यही नहीं चेपॉक नामक किला भी इस सीजन बुरी तरह से भेद दिया गया है और DC, RCB, SRH जैसी टीमों ने यहां आकर चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी है। 

dhoni IPL csk dhoni retirement
Advertisment
Advertisment