Advertisment

आईपीएल में आज RR vs RCB और  MI vs DC के बीच होगा मुकाबला

आईपीएल में लगातार दूसरे दिन डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मैच राजस्‍थान और बेंगलुरु के बीच होगा। यह मैच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

author-image
Suraj Kumar
RCB vs RR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली,वाईबीएन नेटवर्क।

Advertisment

आईपीएल में लगातार दूसरे दिन डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मैच राजस्‍थान और बेंगलुरु के बीच होगा। यह मैच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अब तक 5 मैच खेले है , जिसमें से 2 मैचों में उसे जीत मिली है। बेंगलुरु को 5 में से 3 मैचों में जीत और 2 में हार मिली है। दोनों टीमों ने उनके पिछले मुकाबले में हार मिली है।

राजस्‍थान और बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड 

राजस्‍थान और बेंगलुरु के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं। 14 मैचों में राजस्‍थान को जबकि 15 मैच बेंगलुरु ने जीते हैं। जयपुर में दोनों टीमों के बीच 9 मैच खेले गए, RR को 5 में और RCB को 4 में जीत मिली।

Advertisment

दोनों टीमों के टॉप स्‍कोरर

राजस्‍थान के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज संजू सैमसन हैं। उन्होंने 5 मैचों में 178 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। गेंदबाज वनिंदु हसरंगा टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने अपने 3 मैचों में कुल 6 विकेट लिए है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। वहीं बेंगलुरु की तरफ से रजत पाटीदार ने 5 मैचों में 186 रन बनाए हैं। रजत ने MI के खिलाफ 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। विकेट टेकर्स में टीम के जोश हेजलवुड टॉप पर हैं। उन्होंने 5 मैचों में कुल 8 विकेट हासिल किए हैं।

पिच रिपोर्ट 

Advertisment

जयपुर के सवाई मानसिंह की पिच बैटिंग फ्रैंडली है। टी-20 क्रिकेट में यहां 180-196 के बीच का स्कोर आम बात है। इस सीजन यहां यह पहला मैच होगा। जयपुर में अब तक 57 IPL मैच खेले गए। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने यहां 20 और 37 मैचों में चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। 

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महिश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, वनिंदु हसरंगा।

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटीकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।

मुम्‍बई इंडियंस को दूसरी जीत की तलाश 

Mi vs DC

आईपीएल का दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा। दिल्‍ली कैपिटल्‍स अभी तक शानदार रही है। टीम ने अब तक 4 में से 4 मैच जीते हैं। वहीं मुम्‍बई इंडियंस को अब तक 5 मैचों में से सिर्फ 1 में ही जीत मिली है, उन्हें पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

हेड टू हेड 

आईपीएल में दोनों के बीच अब तक कुल 35 मैच खेले गए हैं। इनमें से 16 दिल्ली ने जीते जबकि 19 में मुंबई को जीत मिली। वहीं, अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें 12 बार खेल चुकी है। इसमें से DC 7 बार और MI 5 बार जीती हैं।

दोनों टीमों के टॉप स्‍कोरर 

दिल्‍ली के टीम ने अब तक खेले सभी मैचों में जीत दर्ज की है। टीम के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्‍यादा 185 रन बनाए हैं। दिल्ली के गेंदबाज मिचेल स्टार्क टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। वहीं अगर मुम्‍बई इंडियंस की बात करें तो बल्‍लेबाज  सूर्यकुमार यादव ने 5 मैचों में 199 रन बनाए हैं। गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर है।

पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्‍टेडियम की पिच बल्‍लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां IPL में अब तक कुल 89 मुकाबले खेले गए। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मैच तो चेज करने वाली टीम ने 46 मुकाबले जीते। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा।

टीमों की प्लेइंग-12

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और विग्नेश पुथुर, रोहित शर्मा।

Advertisment
Advertisment