नई दिल्ली, वाईबीएन स्पोर्ट्स।
क्रिकेट में हमेशा से ही बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। किसने सबसे अधिक छक्के लगाए हैं या किसके नाम सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है, ये सबको पता होता है। लेकिन एक बॉल से मैच का रुख बदलने वाले बॉलर को अक्सर कम ही आंका जाता है। आज हम आपको बताएंगे IPL इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 बॉलर के बारे में।
ipl records : आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. युजवेंद्र चहल -आईपीएल में अब तक 4 अलग- अलग टीमों से खेलने वाले युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वे अब तक 163 मैचों में 206 विकेट ले चुके हैं। 2011 में मुम्बई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में डेब्यू करने वाले चहल ने 8 साल तक बेंगलुरु के खेला। आईपीएल के वर्तमान सीजन में वे पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। हालांकि अभी तक खेले मैचों में वे गेंद से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/0EwyDNXJHVXX9AX2Y21d.jpg)
2. पीयूष चावला - दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय गेंदबाज पीयूष चावला हैं, जो आईपीएल में कई टीमों के लिए खेले। लेग स्पिनर चावला ने 192 मैचों में 192 विकेट लिए हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट है। पीयूष चावला ने आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने के बाद अब आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/KS8NO3A56ERw3XWnBQZM.jpg)
3. भुवनेश्वर कुमार - भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 184 विकेट लिए हैं। मौजूदा सीजन में बेंगलुरु की तरफ से खेल रहे हैं। मुम्बई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भुवी ने एक विकेट लिया। इसके साथ ही वे आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/XiEGrO1P6whH5R8pY6P1.jpg)
4. ड्वेन ब्रावो - चेन्नई के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रेवो के नाम 183 आईपीएल विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 161 आईपीएल मैच खेले हैं। ब्रावो आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी खिलाड़ी है। उन्होंने 2023 में आईपीएल से भी संन्यास ले लिया और उसके बाद से उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के गेंदबाज़ी कोच की भूमिका निभाई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/tDnExZKJUZBM0rwxeKP3.jpg)
5. रविचंद्रन अश्विन - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कहने वाले अश्विन के नाम 216 आईपीएल मैच में 183 विकेट लिए हैं। मौजूदा सीजन में उनके पास ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार से आगे निकलने का मौका है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/08/cEeGKAw86N1i2P6r903j.jpg)