Advertisment

Bank Of Baroda में लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू

बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 2500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 24 जुलाई 2025 तक bankofbaroda.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Suraj Kumar
bank of baroda
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने लोकल बैंक ऑफिसर (Local Bank Officer - LBO) के 2500 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन की ऑनलाइन विंडो 4 जुलाई 2025 से एक्टिव कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in के माध्यम से ही किया जा सकेगा।

शैक्षणिक योग्‍यता 

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदकों के पास किसी वाणिज्यिक बैंक या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में न्यूनतम एक वर्ष का कार्य अनुभव होना आवश्यक है। केवल वही उम्मीदवार पात्र माने जाएंगे जो इन योग्यता मानदंडों को पूरा करते हों।

आयु सीमा 

आवेदकों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम 5 वर्ष की छूट मिलेगी, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्‍क 

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आवेदन शुल्क भी तय किया गया है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹850 का शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹175 रखा गया है। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

चयन प्रक्रिया 

Advertisment

चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं: लिखित परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू/ग्रुप डिस्कशन। लिखित परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जो अंग्रेजी भाषा, बैंकिंग और आर्थिक जागरूकता, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। इस चरण में सफल उम्मीदवारों को आगे के चयन चरणों में बुलाया जाएगा।

Advertisment
Advertisment