/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/bpsc-vacancy-2025-07-02-14-26-38.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पेशल स्कूल टीचर के 7279 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 2 जुलाई 2025 से बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 तय की गई है। इन पदों में कक्षा 1 से 5 तक के लिए 5534 और कक्षा 6 से 8 तक के लिए 1745 पद शामिल हैं।
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता भी तय की गई है। कक्षा 1 से 5 तक के टीचर पद के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए और साथ में डीईएलएड या समकक्ष डिप्लोमा कोर्स किया होना जरूरी है। वहीं, कक्षा 6 से 8 तक के टीचर पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री और बीएड अनिवार्य है।
वेतनमान
वेतन की बात करें तो चयनित प्राइमरी शिक्षकों को ₹25,000 और माध्यमिक शिक्षकों को ₹28,000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु सामान्य पुरुषों के लिए 37 वर्ष, ओबीसी और सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 40 वर्ष और अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 42 वर्ष निर्धारित है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹750 देने होंगे, जबकि एससी, एसटी, सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों और दिव्यांगों के लिए यह शुल्क ₹200 है। चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी, जिसमें 150 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी और इसमें गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। यह भर्ती बिहार में सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर है। भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।