Advertisment

Bihar Police Bharti 2025: कॉन्‍स्‍टेबल ड्राइवर के 4361 पदों पर निकली भर्ती, जानिए क्‍या है योग्‍यता?

बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के 4361 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट और ड्राइविंग लाइसेंस है। आवेदन 21 जुलाई तक csbc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन करना होगा।

author-image
Suraj Kumar
bihar police bharti
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्क।बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के बड़ी खबर है। सेन्ट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल ने पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल के 4361 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के आवेदन शुरु हो गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 21 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

क्‍या है योग्‍यता? 

इस भर्ती में बिहार के साथ- साथ अन्‍य राज्‍यों के उम्‍मीदवार भी भाग ले सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्‍यार्थी को इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा उत्‍तीर्ण करना आवश्‍यक है।  इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास हल्का मोटर वाहन (LMV), भारी मोटर वाहन (HMV) का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

आयु सीमा 

Advertisment

बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष, वहीं पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए यह सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही, एससी, एसटी और ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। 

ऐसे करें आवेदन 

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा। वहां होमपेज पर दिए गए लिंक "Apply Online for the Post of Driver Constables in Bihar Police and Bihar Special Armed Police (Advt. No. 02/2025)" पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर स्टेप 1 में रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। स्टेप 2 में एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सभी आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करना होगा। अंत में, फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखना आवश्यक है।

Advertisment
Advertisment