Advertisment

IB ACIO Vacancy 2025: 3717 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल्‍स

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने ACIO ग्रेड II/एग्जीक्यूटिव के लिए 3717 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 19 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है।

author-image
Suraj Kumar
job
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।भारत की खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने ACIO ग्रेड II/एग्जीक्यूटिव पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस बार कुल 3717 वैकेंसी जारी की गई हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 19 जुलाई 2025 से हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 10 अगस्त 2025 तक अपना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो देश की सुरक्षा से जुड़े महकमे में काम करने की इच्छा रखते हैं।

योग्यता और आयु सीमा

IB ACIO पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएट) होना जरूरी है। इसके अलावा, कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए। आयुसीमा 18 से 27 वर्ष के बीच रखी गई है। हालांकि, SC/ST, OBC, EWS, महिला और अन्य आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

Advertisment

इस भर्ती में आवेदन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की जरूरत होगी। इनमें शामिल हैं – एक सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर, हाल की पासपोर्ट साइज फोटो (100–200 KB jpg/jpeg), हस्ताक्षर (80–150 KB jpg/jpeg), और कोई भी सरकारी पहचान पत्र (जैसे – आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस)। साथ ही 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, स्नातक/परास्नातक की डिग्री और मार्कशीट, और यदि लागू हो तो OBC/EWS/SC/ST प्रमाण पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC), और आयु में छूट से संबंधित प्रमाण पत्र भी जरूरी होंगे। इन सभी दस्तावेजों का सही फॉर्मेट IB की आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है।

फीस और आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ₹550 प्रोसेसिंग फीस और ₹100 परीक्षा शुल्क देना होगा। हालांकि, SC/ST, महिला और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को केवल ₹550 शुल्क देना होगा, उन्हें परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है।

Advertisment
Advertisment