Advertisment

Railway Recruitment 2025: इंटीग्रल कोच फैक्‍टरी में अप्रेंटिसशिप पदों भर्ती, जानिए कौन कर सकता है अप्‍लाई?

भारतीय रेल कोच फैक्ट्री ने अप्रेंटिसशिप के तहत 1,010 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 11 अगस्त 2025 तक pb.icf.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Suraj Kumar
Railway jobs
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। भारतीय रेल कोच फैक्‍ट्री की द्वारा अप्रेंटिसशिप  के 1010 पदों पर भर्ती निकाली गई है। रेलवे में नौकरी करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्‍यम से ऑफिशियल वेबसाइट  pb.icf.gov.in पर भरा जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 अगस्‍त 2025 है। 

आवेदन करने की योग्‍यता 

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ जरूरी शैक्षणिक और आयु संबंधी योग्यताएं पूरी करनी होंगी। Ex-ITI उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि उन्होंने 10वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों और साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI पास किया हो। वहीं, फ्रेशर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए केवल 10वीं या 12वीं पास होना पर्याप्त है। आयु सीमा की बात करें तो, ITI पास उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि Non-ITI (फ्रेशर) पदों के लिए यह सीमा 15 से 22 वर्ष के बीच तय की गई है। आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 11 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

आवेदन कैसे करें

Advertisment

इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाना होगा। होमपेज पर दिए गए "Apply for Act Apprenticeship 2025-26" लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नए पेज पर जाकर आपको अपनी श्रेणी के अनुसार Ex-ITI या Fresher विकल्प का चयन करना होगा। अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहे आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें। सभी डिटेल भरने के बाद, यदि कोई शुल्क लागू होता है तो उसे ऑनलाइन माध्यम से जमा करें और फिर फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट कर दें। भर्ती से सम्‍बंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्‍यार्थी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Advertisment
Advertisment