/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/rrb-vacancy-2025-07-23-16-30-35.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल कैटेगरी में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के तहत नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, डायलिसिस टेक्नीशियन, मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर एक्सरे टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन और लैब असिस्टेंट ग्रेड-II के पदों पर कुल 434 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त, 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 9 सितंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
पैरामेडिकल कैटेगरी के इन पदों पर होगी भर्ती
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के 272 पद
डायलिसिस टेक्नीशियन के 4 पद
मलेरिया इंस्पेक्टर के 33 पद
फार्मासिस्ट के 105 पद
रेडियोग्राफर एक्सरे टेक्नीशियन के 4 पद
ईसीजी टेक्नीशियन के 4 पद
लैब असिस्टेंट ग्रेड-II के 12 पद
आयु सीमा और योग्यता
उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा पदानुसार 18, 19 और 20 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 33, 35 और 40 वर्ष के बीच है। अलग-अलग पदों पर आयु सीमा में यह भिन्नता देखने को मिलेगी, इसलिए आवेदन से पहले संबंधित पद के लिए आयु सीमा का ध्यान रखना जरूरी है।
इतना मिलेगा वेतनमान
वेतनमान की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार वेतन दिया जाएगा। नर्सिंग सुपरिटेंडेंट को मासिक 44,900 रुपये, डायलिसिस टेक्नीशियन और मलेरिया इंस्पेक्टर को 35,400 रुपये, फार्मासिस्ट और रेडियोग्राफर एक्सरे टेक्नीशियन को 29,200 रुपये, ईसीजी टेक्नीशियन को 25,500 रुपये और लैब असिस्टेंट ग्रेड-II को 21,700 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।
इस भर्ती अभियान के जरिए रेलवे पैरामेडिकल सेक्टर में गुणवत्ता और दक्षता बढ़ाने का लक्ष्य रखता है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन कर अपनी योग्यतानुसार इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें।