/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/sidbi-2025-07-16-17-14-54.jpg)
नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क।भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने ऑफिसर ग्रेड-ए और ग्रेड-बी (जनरल एवं स्पेशलिस्ट स्ट्रीम) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 76 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए खास है जो बैंकिंग क्षेत्र में अपने करियर को मजबूत करना चाहते हैं।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो, ग्रेड-ए के पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है। वहीं, ग्रेड-बी पदों के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी, जिसमें अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों को 5 वर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
योग्यता की बात करें तो, ऑफिसर ग्रेड-ए पद के लिए उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, गणित, एडमिनिस्ट्रेशन या इंजीनियरिंग विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों ने कंपनी सेक्रेटरी (CS) या चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) का सर्टिफिकेट हासिल किया है, वे भी ग्रेड-ए पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, ग्रेड-बी पदों के लिए किसी भी विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री आवश्यक है।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। फेज-1 परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, कंप्यूटर और सामान्य जागरूकता जैसे विषयों से 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी। फेज-1 में सफल उम्मीदवार फेज-2 परीक्षा के लिए बुलाए जाएंगे, जो अगले चरण की योग्यता तय करेगी। इसके बाद इंटरव्यू भी आयोजित किया जाएगा, जिसके आधार पर फाइनल चयन होगा।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता के अनुसार ही आवेदन करें। सही समय पर आवेदन करना बेहद जरूरी है क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 है। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर विजिट करें। यह एक सुनहरा मौका है बैंकिंग क्षेत्र में अच्छी नौकरी पाने का।